भोपाल क्राइम ब्रांच ने घरेलू गैस सिलेंडर से व्यावसायिक सिलेंडर रिफिल व गैस चालित वाहन की रिफिलिंग करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल क्राइम ब्रांच ने घरेलू गैस सिलेंडर से व्यावसायिक सिलेंडर रिफिल व गैस चालित वाहन की रिफिलिंग करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार | New India Times

भोपाल क्राइम ब्रांच ने घरेलू गैस सिलेंडर से व्यावसायिक सिलेंडर रिफिल तथा गैस चालित वाहन की रिफिलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुऐ 57 गैस सिलेंडर जप्त कर एक आरोपी को गिरफतार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी जुबेर अपने घर पर घरेलू गैस सिलेंडर से व्यवसायिक गैस सिलेंडरों में तथा गैस चालित वाहनों में गैस रिफिलिंग करके ऊंची कीमत पर गैस सिलेंडर बेच कर एक तरफ सरकार को राजस्व की हानि कर रहा था दूसरी ओर अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करके आसपास की जनता की जान जोखिम में डालकर अबैध धन संग्रह कर रहा था। आरोपी के पास से भारत गैस का एक छोटा सिलेंडर, एचपी गैस के 25 खाली सिलेंडर तथा 07 भरे सिलेंडर, इण्डेन गैस के 05 खाली तथा 04 भरे सिलेंडर, भारत गैस के कमर्शियल 08 खाली एवं 04 भरे सिलेंडर, एचपी के कमर्शियल सिलेंडर 01, इण्डेन के कमर्शियल सिलेंडर 02 खाली एवं फोर व्हीलर में गैस ट्रांसफर करने वाली 01 मोटर तथा 01 तोल कांटा 02 गैस चेंजिंग पाईप जप्त किये गये हैं तथा आरोपी जुबेर के खिलाफ 285 भदवि तथा 3/7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। खाद्य विभाग को भी कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। इस अबैध कारोबार में शामिल आरोपी के अन्य साथियों के संबंध में भी जांच जारी है।

आरोपी का विवरण
01- जुबेर पिता लाल मियां उम्र 38 साल निवासी मकान न. 840 चांदनी गार्डन के पीछे मस्ज्दि के सामने डीआईजी बंग्ला गौतम नगर भोपाल।

आरोपी पूर्व में गौतम नगर थाने में भी इसी तरह के अपराध में ईसी एक्ट में बन्द हो चुका है। घरेलू गैस सिलेंडर से व्यवसायिक गैस सिलेंडर एवं गैस चलित वाहनों में गैस रिफलिंग करने का काम करता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading