अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
ललितपुर संसदीय श्रेत्र के सांसद पं श्री अनुराग विश्वनाथ शर्मा ने ललितपुर जिले का तूफानी दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए साथ ही गरीबों को ठंड से बचाने के लिए उनमें कंबल वितरण की।
सांसद श्री अनुराग शर्मा जी संसद सत्र में शामिल होने के बाद जैसे ही झांसी आये तो एक तरफ उनके परिवारी जन उनका इंतजार कर रहे थे तो दूसरी ओर राजनैतिक और सामाजिक क्रियाकलापों की वजह से उनका व्यावसायिक गतिविधियों से दूर रहने के कारण बैधनाथ प्राणदा कंपनी के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उनके इंतजार में थे और उनको व्यावसायिक समस्याओं के बारे में चर्चा करने के लिए बेताब थे लेकिन आम जनता की सेवा और कल्याणकारी कार्य करने के जुनूनी अनुराग शर्मा ने आते ही अपने परिवारीजन और बैधनाथ के अधिकारियों की मिलकर चर्चा करने की अपेक्षाओं की पूर्ति करने के बजाये सीधे अपने दल बल के साथ ललितपुर जिले की ओर कूच कर गये और तूफानी दौरा के दौरान लगातार आमजनता की समस्याओं को सुलझाने में व्यस्त रहे। तालबेहट में तहसील दिवस के दौरान श्रेत्र वासियों की समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश मौके पर ही दिये एवं भुचेरा स्थित गौशाला को पुनः व्यवस्थित कर चारे पानी की उपलब्धता के निर्देश दिये तथा अपनी ओर से भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत सांसद जी ने गरीबों और बेसहारों को स्वयं कंबल वितरित किये।
ज्ञात हो पिछले एक माह से माननीय सांसद जी के सौजन्य से झांसी ललितपुर श्रेत्र में कंबल एवं गर्म वस्त्र वितरण का कार्य किया जा रहा है। सांसद जी बार कस्बे में अटल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट प्रीमियर लीग का समापन मुख्य अतिथि के रूप में किया और अपने संबोधन में शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद के आयोजन की उपयोगिता के बारे में सरलता से समझाया। सांसद जी के दौरे से ललितपुर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गयी और लोगों ने जी भर के जिंदाबाद के नारे लगाये। वहीं सांसद जी ने हर कस्बे और गांव में भ्रमण के दौरान नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों को विस्तार से बताया तथा स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
सांसद जी के भ्रमण के दौरान उनके साथ श्रम सेवा योजना राज्यमंत्री माननीय मनोहर लाल, पंत सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, रमेश लोधी, श्रीमती कृष्णा सिंह, अजय पटैरिया, गंधर्व सिंह लोधी, अतुल अग्रवाल, दीपक व्यास, मनीष दीक्षित, दीपक कुमार त्रिपाठी, सौरभ गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, राजा देवेश तिवारी, अनुज नीखरा, पवन शुक्ला, सोहन मोदी दिनेश वर्मा, मुकेश ठेकेदार, विक्रम सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.