गुलज़ार अहमद, मैनपुरी ( यूपी ), NIT; पंकज सक्सेना उर्फ टाटा चुने गए भोंगाव तहसील अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष | New India Times​तहसील अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में पंकज सक्सेना ने 9 मतो से अपने निकटतम प्रत्याशी रविन्द्र सिंह यादव को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है। महासचिव पद पर अजय दीक्षित विजयी हुये हैं। गुरूवार को तहसील अभिभाषक परिषद का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। प्रातः काल 10 बजे से शुरू हुआ मतदान सायं 3 बजे तक चला। 119 मतदाताओं में से 115 ने मतदान में भाग लिया। मतदान के वाद मतगणना में अध्यक्ष पद पर विजयी हुये पंकज सक्सेनए एडवाकेट को कुल 62 मत प्राप्त हुये जबकि रविन्द्र सिंह यादव को 53 मत प्राप्त हुये। महासचिव पद पर अजय दीक्षित को 65 एवं मुकुट विहारी वर्मा को 50 मत प्राप्त हुये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक तरफा जीत दर्ज कराते हुये धमेन्द्र कुमार राजपूत को 89 मत प्राप्त हुये। उन्होने सुरेश चन्द्र मिश्रा को 69 मतो से पराजित किया। सुरेश चन्द्र मिश्रा को मात्र 20 मत ही प्राप्त हुये। 
कोषाध्यक्ष पद हेतु नईम अंसारी ने कुल 47 मत प्राप्त करते हुये जय कुमार दुवे 36 एवं अनिल सक्सेना को 29 मत प्राप्त करते हुये पराजित किया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर अखलेश कुमार राजपूत एवं सह सचिव पद पर सरताज अली को पहले ही निर्वरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ चुनाव अधिकारी रघवुीर सहाय गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ वैठक कर शपथ ग्रहण की तिथि निश्चित की जायेगी। 
चुनाव के उपरान्त रमेश चन्द्र तिवारी, रमन लाल राजपूत, सतपाल सिंह, बृजेन्द्र सिंह चैहान, दिवाकर पाण्डेय, योगेन्द्र सिंह चैहान, उदय वीर सिंह यादव, कुलभूषण मिश्रा, संजीव यादव, बृजेन्द्र सिंह, करन सिंह राजपूत, राम सेवक वर्मा, बृज मोहन सिंह चैहान, दिवाकर पाण्डेय, रामतीरथ सिंह, राकेश दुवे, मो0 हनीफ, संजय राजपूत आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading