महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एकतरफ़ा प्यार में पागल एक सरफिरे आशिक ने छात्रा को मौत के घाट उतार कर खुद को भी किया गंभीर रूप से घायल | New India Times

अमीन शाह, अमरावती (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एकतरफ़ा प्यार में पागल एक सरफिरे आशिक ने छात्रा को मौत के घाट उतार कर खुद को भी किया गंभीर रूप से घायल | New India Times

एकतरफ़ा प्यार में पागल एक सरफिरे आशिक ने एक कॉलेज की छात्रा को तलवार से मौत के घाट उतार कर खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया। इस हमले में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हमलावर आशिक को गंभीर अवस्था में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। आज घटना आज दोपहर को घटी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक धामनगांव के सिरसा विद्यालय में बारहवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा प्रणिता कोंबे 17 से दत्तापुर निवासी सागर तितुमरे 24 वर्ष पिछले कुछ दिनों से एकतरफ़ा प्यार में पागल होकर उसका पीछा कर उसे तकलीफ दे रहा था। इस बारे में छात्रा ने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी और पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर सागर के खिलाफ धारा 363 के तहत एफआईआर भी दर्ज किया था। कुछ दिन बीतने के बाद आज सागर ने प्रणिता को एक गार्डन के पस पकड़ लिया और वह कुछ समझ पाती की उससे पहले ही उसपर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोगों में भगदड़ मच गई। इस हमले में प्रणिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरी तरफ सागर ने खुद के पेट में तलवार घोंप लिया। उसे गंभीर रूप घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने सागर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांचं शुरू कर दी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading