सर्राफा मार्केट में दिन दिहाड़े एक युवक ने युवा सर्राफा कारोबारी को उसकी दुकान में घुसकर मारी गोली | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

सर्राफा मार्केट में दिन दिहाड़े एक युवक ने युवा सर्राफा कारोबारी को उसकी दुकान में घुसकर मारी गोली | New India Times

मोहम्मदी नगर के भारी भीड़ वाले इलाके बाजारगंज की सर्राफा मार्केट में दिन दिहाड़े एक युवक ने युवा सर्राफा कारोबारी को उसकी दुकान में घुसकर गोली मार दी और इत्मिनान से फरार हो गया। मरणासन्न अवस्था में कारोबारी युवक को शाहजहांपुर ले जाया जा रहा था कि शंकरपुर चैराहे के पास पहुंचते पहुंचते उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाते ही विधायक एवं चेयरमैन भी अस्पताल पहुंच गये थे। दिन-दिहाड़े हुई इस घटना से व्यापारियों विशेष रूप से सर्राफा व्यावसायियों में खासा भय एवं आक्रोश व्याप्त है। मृतक की दुकान एवं सामने की दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरे में हत्यारे युवक की घटना को अंजाम देते समय के फुटेज मौजूद हैं। मृतक युवक संघ एवं भाजपा से जुड़ा होने के कारण सत्ता से जुड़े लोगो में भी खासा रोष व्याप्त है। परिवार में इकलौता पुत्र होने के कारण उसके घर में कोहराम सा मचा हुआ है। मृतक के पिता की दो वर्ष पूर्व हार्टअटैक से मौत हो गयी थी, चार बहनों के बीच यह इकलौता भाई था इस कारण पूरे परिवार में कोहराम सा मचा है।सर्राफा मार्केट में दिन दिहाड़े एक युवक ने युवा सर्राफा कारोबारी को उसकी दुकान में घुसकर मारी गोली | New India Times

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग सवा दो बजे भारी भीड़ वाले इलाके बाजारगंज की सरार्फा मार्केट में स्थित शाश्वत रस्तोगी (23) पुत्र स्व0 किशन रस्तोगी अपनी सरार्फा की दुकान पर बैठा था। लोगों के अनुसार तभी एक नव युवक आया और दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। बताया जाता है कि हत्या करने आये युवक ने पहले गालियां दी फिर कोट से तमंचा निकाल कर गोली मार दी जो पेट के दाहिनी और गुर्दे वाले स्थान के पास लगी और वह वहीं अपनी गद्दी पर लुढ़क गया। हमलावर युवक तमंचा लहराता हुआ फरार हो गया। भारी भीड़ एवं व्यापारी कोई भी हत्यारे युवक को रोकने या पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके। हमलावर जब फरार हो गया तब लोग जमा होने और चन्द मिनट में ही मृतक की दुकान पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। आनन-फानन में शाश्वत को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्साधिकारी ने घायल का प्राथमिक उपचार शुरू किया तब तक सूचना पाकर विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा एवं कोतवाल संजय त्यागी भी अस्पताल पहुंच गए। घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। एम्बुलेन्स शंकरपुर चैराहे पर ही पहुंच पायी थी कि उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत की सूचना जैसे ही आयी तो घर में ही नहीं पूरे मोहल्ले में कोहराम सा मच गया।सर्राफा मार्केट में दिन दिहाड़े एक युवक ने युवा सर्राफा कारोबारी को उसकी दुकान में घुसकर मारी गोली | New India Times

शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरान्त पोस्टमार्टम के लिये भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। घटना की सूचना पाते ही उप पुलिस अधीक्षक मोहम्मदी एवं गोला ने घटना स्थल पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया तथा मृतक की दुकान सहित पास पड़ोस में लगे सीसी टीवी कैमरो को भी खंगाले गये। जिससे ये जानकारी हो गयी कि मारने वाला एक ही था या उसके साथ और भी कोई साथी थे। समाचार प्रेषण तक मुकदमा दर्ज करने को कोई तहरीर नही दी गयी। जिससे अभियुक्तो के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
घटना के पीछे कारण क्या थे हत्यारे ने क्यो हत्या की ये भी स्पष्ट नही हो पा रहा। चर्चा है कि हत्या अभियुक्त जिसकी पहचान घटना के समय ही हो गयी थी। वो मृतक का दोस्त भी बताया जा रहा है। घटना को लेकर व्यापारियों में खासा रोष व्यप्त है। भरी बाजार दिन-दिहाड़े हुई घटना ने जहां खाकी के रकाब पर प्रश्न चिन्ह लगाए है वही अपराधियो के बुलन्द हौसलो के चलते व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भावना व्याप्त है। समाचार प्रेषण तक अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर था।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading