ललितपुर में चचेरे भाई ने अपने ही भाई-भाभी को गोली मारकर की हत्या | New India Times

रहीम हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:ललितपुर में चचेरे भाई ने अपने ही भाई-भाभी को गोली मारकर की हत्या | New India Times

ललितपुर शहर के पॉश इलाके में हुए डबल मर्डर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। इस डबल मर्डर का आरोप उनके ही परिवार के चचेरे भाई पर लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास ऐरा हाउस का है जहां सुबह घर में ही उपजे विवाद में चचेरे भाई भरत प्रताप निरंजन ने पारिवारिक विवाद में अपने ही बड़े भाई रामआसरे निरंजन और भाभी सुनीता निरंजन की गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया गया है कि वर्ष 2006 में हुए एक मर्डर कांड में आरोपी भरत प्रताप निरंजन और राम आसरे निरंजन आगरा की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। अभी कुछ ही दिनों पहले वह दोनों पैरोल पर छूटकर घर आए थे। आज शाम को पैरोल का समय खत्म हो रहा था इसलिए दोनों ही भाइयों को आगरा वापस जाना था। जब उनका भाई रामआसरे सुबह अपनी निजी गाड़ी से आगरा जाने के लिए तैयार हुआ तब भरत प्रताप ने आगरा जाने का विरोध करते हुए यहां से फरार होने की बात कही जिसको लेकर राम आसरे संतुष्ट नजर नहीं आया और उसने आगरा जाने के लिए जोर दिया।
इस पर दोनों ही भाइयों में विवाद हुआ जिसके बाद उत्तेजित होकर चचेरे भाई भरत प्रताप ने अपने भाई राम आसरे को अवैध देशी तमंचे से गोली मार दी उसके बाद भाभी के शोर मचाने पर उसको भी गोली मार दी।
हालांकि घटना की सूचना के बाद सदर कोतवाल संजय कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी भरत प्रताप निरंजन को पत्नी के साथ मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी को पत्नी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा घटना के पीछे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading