शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 04 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैरागढ़ श्री दीपक नायक के नेतृत्व में शराब तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हजारों रूपये की अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 04/01/20 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम नीलबड में आरोपी जमील खाँ पिता रूस्तम खाँ उम 35 साल निवासी ग्राम नीलबड के टपरे की घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर 54 लीटर अवैध शराब कीमती 24 हजार रूपये बरामद की गई। आरोपी जमील शातिर किस्म का आरोपी है जिसका आपराधिक रिकार्ड थाना परवलिया सडक के अप.क. 170/09 धारा 294, 323, 506, 35 भादवि एवं थाना खजूरी सडक के अप.क 328/18 धारा 429 भादवि धारा 5 म.प्र गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं थाना परवलिया सडक के इस्तगासा कमाँक 275/09 धारा 107, 116(3) जाफौ एवं इस्तगासा कमाँक 41/18 धारा 110 जाफौ एंव थाना परवलिया सडक के इस्तगासा कमाँक 02/18 धारा 3(2) राष्टीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत दर्ज है।
सराहनीय भूमिकाः
थाना प्रभारी परवलिया सडक आर.के.मिश्रा, उनि बी.एल.शाक्य, प्र.आर 2500 विनोद सिह, आर 3167 रंजीत भानेरिया का इस कार्रवाई में सराहनीय योगदान रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.