जोबट विधायक कलावती भूरीया ने लाखों की लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन | New India Times

रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:जोबट विधायक कलावती भूरीया ने लाखों की लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन | New India Times

जोबट विधानसभा विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने विधानसभा क्षेत्र के तलावद, खुशालबड़ी (उदयगढ़) तथा जोबट क्षेत्र के ग्राम जाली, घोंगसिया में विभिन्न स्थानों पर निर्माण होने वाले 45 किचन शेट का कार्य जिसकी लागत 87 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया।
इस कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को विधायक भुरिया ने संबोधित करते हुऐ कहॉ कि प्रदेश की कांग्रेश सरकार हर वर्ग के लोगो का ओर क्षेत्र में विकास के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागु कर विकास का काम कर रही है।
साथ ही उन्होंने प्रदेश कि कमलनाथ सरकार सभी योजनाओ को आम जनता तक पहुंचाने के लिये विभागीय अधिकारी व पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ एवं जन प्रतिनिधियो से कहॉ कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा जिससे योजना जमीन स्तर तक पहुंचे साथ ही विधायक भुरिया ने कहा कि निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ-साथ
समय सीमा में पूर्ण करने के प्रयास करें। जोबट विधायक कलावती भूरीया ने लाखों की लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन | New India Times

इस अवसर पर उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार, एसडीओ आरईएस व्हाय. एस. पंवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, विधायक प्रतिनिधी मोनू भैया, उदयगढ़ जनपद अध्यक्ष मनी बाई अजनार, वरिष्ठ नेता मम्मा दादा, नावेल सर,कांग्रेस नेता दरियाव सिंह रावत, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता गाड़रिया, पार्षद मिश्रीलाल राठौड़, पार्षद काले खां, पार्षद रियाज भाई, जाकिर मेकेनिक, रफ़ीक एवरग्रीन, महोम्मद ठेकेदार, पिछड़ा वर्ग ब्लाक अध्यक्ष मनोज देसला, गणेश भामदरे, कस्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर, किला जोबट सरपंच महेश महेड़ा, ठाकुर सिंह, हीरापुर सरपंच राकेश पटेल, जनपद सदस्य वेरसिंह पटेल, भारत ठाकुर कंदा, शम्भु ठाकुर, बंटी पावेल, युवा व्यापारी विजय सिंह, राजेश कालीखेतर, दरू सरपंच, सरदार अजनार जी, दुकाल सिंह, राई सिंह, नेहरू बघेल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष रवि डावर, ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप रावत उम्दा, आई टी सेल जिला उपाध्यक्ष रफ़ीक चौधरी, आई टी सेल अध्यक्ष जीतू अजनार,आई टी सेल उदयगढ़ अध्यक्ष अश्विन निगवाल, नगर अध्यक्ष प्रिंस रावत, सोहेल खान, ब्लॉक उपाध्यक्ष मौसम डावर, नगर उपाध्यक्ष सन्नी पवार, युवा नेता कुलदीप रावत, रिक्की परमार, सिमरोन बामनिया, रिंकू कान्ति, सुनील चौहान अंकुश सिंगार सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading