अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, बिहार (पटना), NIT:
भागलपुर के एक स्थानीय होटल में डीआईजी विकास वैभव का विदाई सामारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती, डीएम प्रणव कुमार, नवगछिया एसपी निधी रानी सहित कई बड़े पदाधिकारी एवं इंस्पेक्टर व थानेदार उपस्थित थे।
बता दें कि डीआईजी विकास वैभव का भागलपुर से स्थानांतरण एटीएस में हो गया है।
डीआईजी श्री वैभव का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि, भागलपुर एक एतिहासिक जगह है। पुलिसिंग की शुरूआत भागलपुर से हुई थी। प्रोन्नति के बाद यहाँ पहली पोस्टिंग हूई थी। कुछ काम मन में कमी रह गयी जो आगे पूरा करूँगा।
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि हर संवेदनशील मौके पर इनकी सलाह अहम होती थी जिसकी कमी खलेगी।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी इन्हें इनके कार्यकाल की सराहना करते हुए अपनी बातों को रखा।
डीआईजी श्री वैभव का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.