यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें आत्मरक्षा हेतु सशक्त बनाने के उद्देश्य से सात दिवसीय महिला शक्ति प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत आज दिनांक 03.01.2020 को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पुरानी छावनी धौलपुर में पुलिस, शिक्षा एवं महिला अधिकारिता विभाग धौलपुर के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय शिक्षिका, बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री राकेश जायसवाल रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने की। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री राकेश जायसवाल ने कहा कि शिक्षिकाओं व बालिकाओं के आत्मबल को बढ़ाने तथा विषम परिस्थितियों में अपनी रक्षा स्वयं कर सके इसको लेकर महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की हुई, इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर धौलपुर के सभी ब्लॉक में लगाये जाएंगे। पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने कहा कि शिक्षिकाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाकर महिला अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस की ओर से जनवरी 2020 से महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की शुरुआत की गयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र पर महिलाओं व बालिकाओं के आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ ही कानून और अपने अधिकारी के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि उनका मनोबल बढ़े। योजना का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को दैनिक जीवन में अत्याचार, छेड़छाड़, घरेलू, हिंसा, यौन उत्पीडऩ, एसिड हमले आदि विपरीत परिस्थितियों का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सके। प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न विधालयों से आई शिक्षिकाओं व बालिकाओं को महिला कमांडो व प्रशिक्षित मास्टर ट्रैनरों द्वारा विषम परिस्थितियों में पड़ने पर आत्मरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया और मुसीबत में पडने पर किस प्रकार से अपने आत्मबल व विवेक के आधार पर विपरीत परिस्थितियों से बाहर आया जा सकता है, इसके गुर सिखाए गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रिजवानी, अति. जिला परियोजना समन्वयक मुकेश गर्ग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) सीयाराम मीणा, प्राचार्य गजेन्द्र चौहान, प्रभारी मानव तस्करी यूनिट रुप सिंह पुलिस निरीक्षक, महिला कमांडो, प्रशिक्षित ट्रैनर, विभिन्न विधालयो के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित बडी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.