वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:
भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन नरेन्द्र सिंह, विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी मौजूद रहीं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगार परक योजनाओं के लाभ से उनके वास्तविक पात्रों को किसी भी दशा में वंचित न रखा जाये। योजनाओं का संचालन एवं पात्रों का चयन ईमानदारी एवं पारदर्शी ढंग से किया जाये। यदि कही कोई समस्या आती है, तो जनप्रतिनिधियों को उनके बारे में अवगत कराया जाये। जिससे जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाकर उनके व्यावहारिक समाधान के बारे में सभी को अवगत करा सके। उन्होनें उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि उनके विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के संचालन में राज्य सरकार एवं भारत सरकार से किसी प्रकार के मार्गदर्शन एवं अनुमति की आवश्यकता हो तो उसे जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में अविलम्ब लाया जाये, जिससे उसका समुचित समाधान कराया जा सके।उन्होनें उपस्थित अधिकारियों की प्रंशसा करते हुए कहा कि यद्यपि सभी अधिकारी अपने विभागों में अच्छा कार्य कर रहे है किन्तु हमें इसे और सावधानी तथा गुणवत्तापरक ढ़ंग से करना है जिससे प्रदेश में जनपद को सम्मानजनक स्थान प्राप्त हो सके। उन्होनें नागरिकता संशोधन अधिनियम के सम्बन्ध में जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम को बधाई दी। धौरहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों को उनके विभागों से सम्बन्धित जो भी कार्य अवगत कराये जाते है उसका संज्ञान अवश्य लिया जाये तथा जनप्रतिनिधियों को उसके बारे में अवगत भी कराया जाये। जिससे वह अपने क्षेत्र में जनता को जानकारी प्रदान कर सके।बैठक में सर्वप्रथम परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण राम कृपाल चौधरी ने अवगत कराया कि गत बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी प्रश्न उठाये गये थे उनके उत्तर प्रेषित कर दिये गये है। उपायुक्त मनरेगा राजनाथ प्रसाद भगत ने कहा कि वित्तीय वर्ष में 57 लाख 83 हजार मानव दिवस वार्षिक सृजन का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 46.09 लाख मानव दिवस अबतक सृजित किये जा चुके है साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि जनपद के 342 आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनरेगा से कार्य कराया गया है जिसकी गुणवत्ता काफी बेहतर है। उपायुक्त, एनआरएलएम/डीडीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2360 स्वयं सहायता समूहों के गठन के लक्ष्य के सापेक्ष 2410 स्वयं सहायता समूह गठित किये जा चुके है। सीडीओं अरविन्द सिंह ने अवगत कराया कि अक्रियाशील दुग्ध समितियों को एनआरएलएम की महिलाओं को प्रभारी बनाकर उनका संचालन पुनः प्रारम्भ कराने की कार्यवाही प्रगति पर है। इन समूहो को बंधन बैक से वित्तीय सुविधा दिलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के दिन इनमें से ग्यारह समूहों के साथ दुग्ध समितियों का शुभारम्भ प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में वन (बैच-1) में उच्चीकरण के दो कार्य जिनकी लम्बाई 15.300 किलो व लागत 886 लाख है स्वीकृत है जिनका अनुबंध दिनांक 10 दिसम्बर 2019 को गठित हुआ है का कार्य प्रगति पर है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्र्तगत जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधान्शु शेखर ने बताया कि अभी तक इस वित्तीय वर्ष कुल 5937 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जबकि विगत वर्ष 3414 आवेदन लम्बित थे जनपद में 1820 आवेदन पत्र अभी स्वीकत हेतु लम्बित है साथ ही उन्होनें विभिन्न पेंशनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) क्षेत्र में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सम्बन्ध में पीडी डीआरडीए ने अवगत कराया कि सेक सूची 2011 के अनुसार वर्तमान में कोई भी पात्र लाभार्थी जनपद में शेष नही है। पात्र न मिलने के कारण 1543 आवास समर्पित करने पड़े है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज अग्रवाल ने चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति एवं इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाहियों का विस्तत विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद में विगत वर्ष की तुलना में अपराधों में कमी आई है इसका मुख्य कारण अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाहियों में लाई गई तेजी है। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द सिंह ने अवगत कराया कि जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। इन विद्यालयों में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही नई पहल के अन्र्तगत प्रति विद्यालय तीन-तीन गैस गीजर, बालिकाओं को इनर, स्कार्फ आदि उपलब्ध कराये गये है। सुरक्षा के लिए होमगार्ड रूम बनवाया जायेगा। सभी विद्यालयों को वांशिग मशीन भी उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक का संचालन करते हुए परियोजना निदेशक डीआरडीए रामकृपाल चैधरी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए मकान शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन (एनआरयूएम), राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल, प्रधानमंत्री उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में समिति के नामित सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व उनके प्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए समाधान के बारे में विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी सहित समस्त जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे इस बैठक में समीक्षा की जाती है।जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिए गये उनका अक्षरक्ष़ः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, लखनऊ मण्डल श्रीकृष्ण त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज अग्रवाल, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, एक्सईएन विघुत प्रदीप वर्मा, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, पीओ डूडा राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.