अंकित तिवारी, नई दिल्ली, NIT:
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली सरकार से पिछले 4 साल से लगातार तीन सूत्रीय जनहित मांग के लिए तमाम ज्ञापन, धरने, प्रदर्शन किये गए यहाँ तक कि गत डेढ़ माह से लगातार गिरफ्तारियां दे रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई, जबकि ये मांगें बेहद जायज, जनहित और फिजिबल हैं। अब इन मांगों के लिए राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की महिला ब्रिगेड अध्यक्ष एडवोकेट संगीता सिंह के नेतृत्व में आज 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे दिल्ली के सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन गेट नम्बर 2 से मुख्यमंत्री आवास तक “स्वाभिमान यात्रा” निकाली गई जिसमें पार्टी के तमाम कार्यकर्ता सहित कई ई-रिक्शा चालक और रेहड़ी पटरी दुकानदार भी शामिल रहे।
तीन सूत्रीय मांग निम्न हैं :
1. शहरी शिक्षित युवाओं को मनरेगा (महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट) के तर्ज पर
शहरी रोजगार गारंटी लागू करके 120 दिन का रोजगार सुनिश्चित कराया जाये।
2. बैट्री रिक्शा को चार्जिंग स्टैंड मुहैया कराया जाये।
3. रेहड़ी पटरी के लोगों को वेंडर एक्ट 2014 के तहत वेंडिंग जोन में कैनोपी दी जाये।
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में निकली स्वाभिमान यात्रा को दिल्ली ई-रिक्शा एसोसिएशन और हॉकर सुरक्षा फाउन्डेसन के प्रदेश अध्यक्ष श्री हीरा सिंह, श्री दिलदार हुसैन बेग शामिल होकर समर्थन दिए। यात्रा में रारापा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लोकेश मास्टरजी, उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा, महामंत्री पवित्र श्रीवास्तव, युवा ब्रिगेड अध्यक्ष मोहिंदर सिंह, युवा नेता विपिन तिवारी, पूजा पाठक, बलजीत यादव, भूषण जैन, ब्रिज नारायण मिश्रा, निर्मला भारती, जितेन्द्र नामदेव, जय प्रकाश बंसल, कान्ति पाण्डेय, इंदिरा गौतम, महावीर प्रसाद, प्रताप चन्द्रा सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.