मसूद उर रहमान, लखनऊ, NIT; मोबाइल टावर के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय | New India Times​समाचार पत्रों में मोबाइल टावर लगवाने का क्लासीफाईड विज्ञापन देखकर यदि आप भी टावर लगवाने के इच्छुक हैं तो होशियार और खबरदार हो जाइए क्योंकि रजिस्ट्रेशन शुल्क एडवांस में नहीं जमा करने पर आप को भी मिल सकती है धमकी। जी हां कुछ ऐसा ही मामला आजमगढ़ निवासी शबीह फातिमा के साथ पेश आया है।
उन्होंने बताया कि गत सात अप्रैल 2017 के रोज दैनिक अमर उजाला वाराणसी संस्करण के पेज संख्या 6 पर छपे एक क्लासीफाईड विविज्ञापन पर मेरी नजर पड़ी जिसमें मोबाइल टावर लगवाने पर आकर्षक रकम देने की बात कही गई थी लिहाजा मैं ने भी पेपर में छपे मोबाइल नंबर 9610980121 पर सम्पर्क किया मेरी बात मुकेश वर्मा से हुई उसने बताया कि मैं टेलीकॉम कम्यूनिकेशन एन्ड इन्फोर्मेशन कंपनी से बात कर रहा हूं आप मुझे आपना फोटो और कुछ जमीन के पेपर्स भेज दें जिस के बाद मैं आपके यहाँ वोडाफोन फोर जी टावर लगवा सकता हूं यह सुनने के बाद मैं ने अपना फोटो और कुछ जमीन के कागजात bhartiinfratelco@gmail.com पर भेज दिया जिस के बाद से लगातार मुकेश वर्मा अपने दो अलग अलग मोबाइल नम्बर 9610980121/ 9610959315 .

 से मुझ से दो हजार रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क एडवांस मांग रहा है और नहीं देने पर जमीन पर लोन लेने के साथ ही अन्य प्रकार से ब्लैकमेल कर रहा है हालांकि मैं ने इस विषय को लेकर जब वोडाफोन के एक नूडल आफिसर के मोबाइल 9839756789 पर सम्पर्क किया तो उन्होंने इसे धोखाधड़ी करार दिया । जब इस संवाददाता ने मुकेश वर्मा के उक्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो उसने किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इंकार किया और उल्टा पत्रकारों को ही बुरा भला कहने लगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading