अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT;
मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले के मोहखेड़ा में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले आसमान के नीचे पोस्टमार्टम किये जाने के कारण आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ था। कई लोगों ने तो डर के कारण इस रोड से निकलना ही बंद कर दिया था। NIT ने इस घटना को 09/04/2107 को गम्भीरता से उठाया था।
प्रशासन ने इसके लिए फिलहाल अस्पताल परिसर में ही अस्थायी व्यवस्था के लिए टीन शेड लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को देखरेख की जिम्मेदारी भी सौंपी है। सोमवार को मोहखेड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम डीएन सिंह तथा तहसीलदार डीएन गजभिए ने कहा है कि शीघ्र ही गांव में पोस्टमार्टम के लिए स्थायी व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके लिए 18 लाख रुपये निधि की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है और साथ ही साथ स्थायी निर्माण के लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.