अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:
8 दिसंबर 2019 को गौहनिया बाजार में प्रगतिशील महिला संगठन ने समाज में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं, पीड़िताओं की हत्या एवं पुलिस द्वारा बलात्कारियों की रक्षा करने के विरोध में सभा कर रैली निकाली। हाथों में झण्डे व स्लोगन लिखी तख्तियां लिए सभा कर नारे लगाए व मांग की कि ‘‘बलात्कारियों को सजा देने की गारंटी करो‘‘, ‘‘नया कानून का नाटक बन्द करो – सजा की गारंटी करो‘‘, ‘‘सेंगर की रक्षा कब तक, जवाब दो?‘‘, ‘‘चिन्मयानंद की रक्षा कब तक, जवाब दो?‘‘, ‘‘रेप पीड़िता पर दबाव बनाना बन्द करो‘‘, ‘‘हैदराबाद रेप कांड में केस न लिखने वाली दोषी पुलिस और हत्या करने वालों को जेल भेजो‘‘, ‘‘बलात्कारी नेताओं की रक्षा करना बंद करो‘‘, ‘‘दबंग बलात्कारियों की रक्षा करना व गरीब आरोपियों की हत्या न्याय नहीं है‘‘, ‘‘तेलंगाना की हत्यारी पुलिस मुर्दाबाद‘‘, ‘‘मुख्यमंत्री व डीजीपी, तेलंगाना को गिरफ्तार करो‘‘, ‘‘महिलाओं का दोयम दर्जा मुर्दाबाद‘‘, ‘‘लड़कियों के साथ छेड़छाड़ बन्द करो‘‘, ‘‘पीडित पर फर्जी केस लिखाना बन्द करो‘‘, ‘‘पितृसत्ता मुर्दाबाद‘‘, ‘‘मनुवाद मुर्दाबाद‘‘ आदि।
सभा में वक्ताओं ने कहा तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद रेप पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी और दूसरे थाने का मामला बताकर पीड़ित परिवारों को रात भर दौड़ाती रही। इस घटना में भावनाओं पर खेलकर पुलिस ने चारों गरीब आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है।
भारतीय पुलिस तंत्र व न्यायिक तंत्र पहले पीड़िता की शिकायत नहीं दर्ज करता, दर्ज होने पर जांच सही से व समय पर नहीं करता, अपराधी पीड़िता को धमकाकर समझौते का दबाव बनाता है, खुले घूम रहे अपराधी पुलिस सहयोग से पीड़िता पर फर्जी मुकदभे दर्ज कराते हैं। इन घटनाओं ने साबित किया है कि आरोपी गरीब है तो पुलिस उसे मार डालती है, आरोपी दबंग है तो पीड़िता की हत्या हो जाती है।
बलात्कार के बाद पीड़िताओं की निर्मम हत्या से जब सरकार घिरती है तो आरोपियों की फांसी देने की कानून बनाने, लिंचिंग की बात करने लगती है। जनवरी – जून 2019 के बीच पोक्सो एक्ट के अंतर्गत 24212 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से फास्ट्रैक कोर्ट में पुलिस ने 12231 में आरोप पत्र दाखिल किये, 1198 में जांच जारी है, 6449 में ट्रायल जारी है, केवल 911 में फैसला सुनाया है।
सभा के दौरान मंजू देवी, गुलबकली, सुषमा कुशवाहा, शबनम, विमला, अनारकली, शांतिदेवी, कल्लो देव, मंजुसा देवी, मालती देवी, लालमनी, देवकली, गुंजन देवी, शिवकुमार, सुमन,रामकली, राजकली, वर्षा, कोमल, वंदना निषाद आदि उपस्थित रहीं। सभा का संचालन आकृति ने किया, अध्यक्षता श्यामकली ने की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.