फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​
राज्यमंत्री अनुपमा जयसवाल ने औचक निरीक्षण कर लिया साफ-सफाई का जायज़ा | New India Times​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकता सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्ध उपस्थिति, विद्यालयों में पठन-पाठन, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता तथा गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद की स्थिति का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एम.ओ.एस.) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिला कोषागार, तहसील बहराइच, आबकारी गोदाम, गेहूॅ क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति डीहा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा तथा कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर का औचक निरीक्षण किया।राज्यमंत्री अनुपमा जयसवाल ने औचक निरीक्षण कर लिया साफ-सफाई का जायज़ा | New India Times​कोषागार बहराइच के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री श्रीमती जायसवाल ने विभिन्न कक्षों एवं पटल का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा कार्यालय की उपस्थिति पंजिका के अवलोकन के दौरान मुख्य कोषाधिकारी रमेश चन्द्र को निर्देश दिया कि पंजिका में माहवार पड़ने वाले अवकाशों का अंकन कराया जाय। जिला कोषागार में साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी।
तहसील बहराइच के निरीक्षण के दौरान परिसर में कक्षों में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर राज्य मंत्री श्रीमती जायसवाल ने नाराज़गी व्यक्त की। तहसील के निरीक्षण के दौरान श्रीमती जायसवाल ने उप जिलाधिकारी कोर्ट, मीटिंग कक्ष, तहसीलदार न्यायिक का न्यायालय, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग सहित अन्य कक्षों एवं पटलों का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव एवं सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग के निरीक्षण के दौरान कुछ फाईले ज़मीन पर रखी हुई पाये जाने पर मा. मंत्री ने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पत्रावलियों एवं अभिलेखों का समुचित रख-रखाव किया जाये तथा कार्यस्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई भी रखी जाये। श्रीमती जायसवाल ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि अपनी देख-रेख में तहसील परिसर एवं कार्यालय भवन की पर्याप्त साफ-सफाई करायें भविष्य में निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की गन्दगी और अव्यवस्था पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

इसके पश्चात मा. मंत्री ने तहसील परिसर में स्थित आबकारी गोदाम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गोदाम प्रभारी आबाकरी निरीक्षक वीवी मिश्रा मौजूद नहीं थे। यहाॅ पर गोदाम परिसर एवं गोदाम के अन्दर पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने पर मौके पर मौजूद आबकारी आरक्षियों को निर्देश दिया गया कि गोदाम के अन्दर व बाहर पर्याप्त साफ-सफाई रखी जाय।

इसके उपरान्त राज्यमंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने गेहूॅ क्रय केन्द्र साघन सहकारी समिति डीहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी राहुल शुक्ला के कक्ष में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर निर्देश दिया कि केन्द्र पर समुचित साफ-सफाई रखी जाय। गेहूॅ खरीद की बाबत जानकारी प्राप्त करने पर केन्द्र प्रभारी ने बताया कि आज से गेहूॅ की आवक प्रारम्भ हुई है। श्री शुक्ला ने बताया कि कृषक अखिलेश कुमार पुत्र स्वामी दयाल से 122.50 कुण्टल गेहूॅ की खरीद की गयी है।

इस अवसर पर श्रीमती जायसवाल ने गेहूॅ क्रय केन्द्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप यहाॅ पर आने वाले किसानों को पूरी पारदर्शिता के साथ समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र पर किसानों व उनके मवेशियों के बैठने, छाव एवं पीने के पानी का भी माकूल प्रबन्ध रखा जाय। उन्होंने कहा कि गेहूॅ क्रय केन्द्र पर किसानों का कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। 

गेहूॅ क्रय केन्द्र डीहा के निरीक्षण के पश्चात श्रीमती जायसवाल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा का निरीक्षण किया। विद्यालय निरीक्षण के समय बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहायक अध्यापिका शिखा मिश्रा अवकाश पर हैं। जबकि अनुदेशक सुध मिश्रा, दीपक कुमार व शहजहाॅ अंसारी उपस्थित पाये गये। 

यहाॅ पर उन्होंने विद्यालय के तीनों कक्षों कक्षा 6, 7 व 8 में जाकर छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन, मध्यान्ह भोजन योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। कक्षा 06 व 07 में 12-12 तथा कक्षा 08 में 10 छात्र-छात्राओं के उपस्थित पाये जाने पर श्रीमती जायसवाल ने निर्देश दिया कि प्रार्थना सभा के पश्चात आवश्यकतानुसार कुछ अध्यापक स्कूल में रूक जाये शेष गाॅवों में जाकर छात्र-छात्राओं को स्कूल आने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने का कार्य करें। यहाॅ पर शिक्षिकाओं की गोद में छोटा बच्चा होने पर श्रीमती जायसवाल ने सुझाव दिया कि बच्चें की देख-रेख के लिए अपने साथ सहायक को लेकर आयें ताकि वह बच्चे की देख-भाल करे और आप पूरे मनोयोग से बच्चों को पढ़ायें। 

यहाॅ पर मध्यान्ह भोजन की जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया कि मीनू के अनुसार बच्चों के लिए सब्ज़ी-रोटी तैयार की गयी है। यहाॅ पर बच्चों ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। फल वितरण की बाबात जानकारी प्राप्त करने पर कक्षा 06 के बच्चांे ने केला मिलने की बात कहीं जबकि कक्षा 07 के बच्चों ने फल मिलने से इंकार किया। इस स्थिति पर श्रीमती जायसवाल द्वारा अनुदेशक दीपक कुमार से जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा फल उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए श्रीमती जायसवाल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूलों में बच्चों को मानक के अनुसार मिड-डे-मील व फल इत्यादि का वितरण सुनिश्चित कराया जाय।

इसके पश्चात श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कस्तूरबा गाॅधी आवासीय विद्यालय बेगमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के कक्ष-कक्षा, रसोई, कार्यालय आदि का सघन निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों के कारण श्रीमती जायसवाल ने सभी स्टाफ का मानदेय बाधित करने का निर्देश देते हुए कहा कि 03 दिन के पश्चात पुनः आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पर स्थिति में सुधार न आने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। राज्यमंत्री अनुपमा जयसवाल ने औचक निरीक्षण कर लिया साफ-सफाई का जायज़ा | New India Times​आवासीय विद्यालय के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि यहाॅ पर 15 कर्मचारियों का स्टाफ है। जिसमें 01 वार्डेन, 04-04 फुल टाइम व पार्ट टाईम शिक्षक तथा 01-01 लेखाकार, चैकीदार व चपरासी तथा 03 रसोईया कार्यरत हैं। उपस्थित पंजिका में पार्ट टाइम शिक्षक राजेश कुमार का बिना हस्ताक्षर का अवकाश प्रार्थना-पत्र पाये जाने पर वार्डेन इरफाना तस्नीम से कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।     
कक्षों के निरीक्षण के दौरान कक्षा 06 की सहीदुन्निशाॅ व राधा से हिन्दी वर्णमाला सुनाने को कहा। छात्राओं ने मा. मंत्री को मुहज़बानी वर्णमाला सुना दी। इसी प्रकार उन्होंने अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया और उपस्थिति पंजिका से बालिकाओं की उपस्थिति का सत्यापन किया। श्रीमती जायसवाल ने वार्डेन को निर्देश दिया कि अभिभावकों से सम्पर्क कर छात्राओं की उपस्थिति में सुधार लाया जाय। रसोई के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मीनू के अनुसार दाल, चावल, रोटी व सब्ज़ी तैयार की गयी थी। यहाॅ पर उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बालिकाओं के स्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए उनके लिए फल, दूध इत्यादि का भी प्रबन्ध कराया जाय।

निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
                    


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading