मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
के.जी से लेकर पी.जी तक बच्चों को मार्गदर्शन गौरमेंट स्कीम 10वीं और 12वीं के बाद क्या करना है, हाउ टु चूज कॅरीयर बनाने के लिए 1 दिसंबर 2019 को ग्लोरियस और इकरा उर्दू स्कुल की तरफ से शौक्षिणिक मार्गदर्शन का आयोजन किया गया था। इस मार्गदर्शन से ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठा सकें इस के लिए 24 नवंबर को गुलो आईको स्पर्धा परिक्षा का आयोजन किया गया था, इस परिक्षा में पूरे जिले से 2000 स्टुडेंट ने ग्रुप “अ” और ग्रुप “ब” से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस परीक्षा का पहला इनाम ग्रुप “अ” से कम्प्यूटर, दूसरा इनाम कम्प्यूटर”, तीसरा इनाम स्टडी टेबल था और ग्रुप” ब” से पहला इनाम लॅपटाप, दूसरा इनाम कॅम्पुयटर, तीसरा इनाम स्टडी टेबल था साथ ही शौक्षाण्कि मार्गदर्शन के लिये जफर अहमद खान सर, नागपुर से फजले मोबीन सिद्दीकी सर प्रमुख अतिथी थे।
जीतने वाला पहला विजयता अ ग्रुप से नमीरा जमजम बुन इंग्लिश मीडियम हायस्कुल कॅम्पुयटर, दूसरा इनाम इकरा मोहम्मद शरिफ इकरा उर्दू स्कूल कॅम्पुयटर, तीसरा इनाम उजमा अनम मोहम्मद अशफाक स्टडी टेबल, ग्लोरियस इंग्लिश मीडियम स्कुल ने हासिल किया। ग्रुप ब से पहला इनाम आयशा अंजुम मोहम्मद समीर ग्लोरियस इंग्लिश मीडियम, दूसरा इनाम शिफा सहेर मोहाम्मद रिजवान गालोरियस इंग्लिश मीडियम स्कूल और तीसरा इनाम अरीबा अनम सैयद मुजफफर ग्लोरियस इंग्लिश मीडियम स्कूल ने हासिल किया।
इन इनामात के अलावा स्कूल मैनेजमेन्ट की तरफ से 10 बच्चों को 3 साल तक स्कॉलरशिप भी दी गई। शौक्षणिक मार्गदर्शन कार्याक्रम में पूरे जिले से 5000 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया। कार्याक्रम के अध्यक्ष जफर अहमद साहब नागपुर, प्रमुख अतिथी गफ्फार सर, शफिउल्लाह खान सर, हाजी अकील अहमद, खालिद सर, आबिद खान साहब, ऐडवकेट सलीम शाह मोहम्मद इस्माईल साहब इत्यादि उपथित थे। इस कार्याक्रम को सफल बनाने के लिये स्कूल के अध्यक्ष अतीक अहमद खान, सचिव शेख खलील अहमद, अब्दुल रहीम जोया अजमत खान, मोहमद इफ्तेखार फारूकी, मुश्ताक खान, मोहम्मद हुसैन जोया और इकरा और ग्लोरियस स्कूल के मुख्याध्यापक और सभी शिक्षकों ने अथक प्रयास किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.