आदिवासी कस्बे से बिखरेंगे "इंद्रधनुष" के रंग, मिशन को सफल बनाने के लिए जनसहयोग की है जरूरत: डॉ मनीषा महाजन | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:आदिवासी कस्बे से बिखरेंगे "इंद्रधनुष" के रंग, मिशन को सफल बनाने के लिए जनसहयोग की है जरूरत: डॉ मनीषा महाजन | New India Times

सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग तथा जिला परिषद जलगांव के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत यावल तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसनबारी आदिवासी कस्बे में “मिशन इंद्रधनुष” आरंभ किया गया है। प्रांत अधिकारी डॉ अजीत थोरबोले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिलीप पाटोले, जिला परिषद स्वास्थ्य सभापती दिलीप पाटिल, सदस्या सविता पाटिल, सदस्य प्रभाकर सोनावणे, जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ समाधान वाघ, तहसील स्वास्थ अधिकारी डॉ हेमंत बरहाटे, डॉ गौरव भोईटे, डॉ सागर पाटिल, डॉ फिरोज तड़वी, लुकमान तड़वी, नीलेश पाटिल, अजय जाधव, नरेंद्र तायड़े समेत सभी आशा गट प्रवर्तक तथा गणमान्य उपस्थित रहे। मिशन की प्रमुख तथा किनगांव केंद्र की स्वास्थ अधिकारी डॉ मनीषा महाजन ने सूत्रसंचालन करते इस योजना की जानकारी मे बताया कि मातृ वंदन सप्ताह 2 से 8 दिसंबर तक चलाया जाना है।

आदिवासी कस्बे से बिखरेंगे "इंद्रधनुष" के रंग, मिशन को सफल बनाने के लिए जनसहयोग की है जरूरत: डॉ मनीषा महाजन | New India Times

योजना का लाभ तीन चरणों में इसलिए दिया जाएगा ताकि उसके दौरान माता औऱ शिशु को समग्र अत्यावश्यक स्वास्थ सुविधा बेहतर तरीके से दी जा सकेगी। पहली डिलीवरी के बाद नवजात शिशुजननी को तीन चरणों में 5000 रु नगद राशि प्रदान की जाएगी जिसके लिए नवजात का जन्मदाखिल माता पिता का आधार कार्ड औऱ बैंक पासबुक की कॉपी जमा करवानी होगी ताकि लाभ की रकम सीधे लाभधारक के खाते मे जमा की जा सकेगी। डॉ मनीषा ने सरकार की इन तमाम योजनाओं की सफलता के लिए जनता से सहभागिता की अपील की है। मिशन इंद्रधनुष के विषय मे विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को मार्गदर्शन किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading