रहीम शेरानी/धर्मेंद्र सोनी, बांसवाड़ा (राजस्थान), NIT:
राजस्थान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कुशलगढ़ के द्वारा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नोतर महाविद्यालय कुशलगढ़ में रिक्त पदों एवं मैदान समतलीकरण को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमें महा विद्यालय के व्याख्याताओं एवं महाविद्यालय के प्राचार्य को महाविद्यालय में नहीं घुसने दिया गया। रिक्त पदों और मैदान समतलीकरण को लेकर छात्र छात्राएं कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद करके वहां बैठ गए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मुकेश डोडियार और मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जीवन लाल निनामा, जिला सहसंयोजक भरत बारिया और विनोद भाभोर, कालू सिंह देवदा, वर्तमान में अध्यक्ष का चुनाव लड़ी नीलम मईडा, छात्र नेता चरण सिंह डामोर, विकास गरासिया, उदय सिंह, अड. टीटू लाल निनामा, पंकज डिंडोर देवी लाल डामोर, रितिक देवता, पूर्व छात्रसंघ महासचिव कमलेश पारगी, राहुल मचार, रीना खड़िया, ललिता, कविता, मईडा, कृपा, कटारा, प्रियंका गरासिया, यशोदा यादव एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.