Edited by Maqsood Ali; मुंबई, NIT; बजट सत्र दौरान निलंबित किए गए सभी 19 विपक्षी विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया गया है।
महाराष्ट्र विधानसभा ने आज विपक्ष के 10 और विधायकों का निलंबन वापस ले लिया। पिछले महीने बजट प्रस्तुतिकरण के दौरान हंगामा करने की वजह से 9 महीने के लिए सदन की कार्यवाही में इनके हिस्सा लेने पर रोक लगा दी गई थी। कुल 19 विपक्षी विधायकों (राकां से 10 और कांग्रेस से 9) को 22 मार्च को इस साल दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया गया था और मुंबई और नागपुर में विधानसभा परिसरों में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। 9 विधायकों का निलंबन एक अप्रैल को वापस लिया गया था। संसदीय कार्य मंत्री गिरीश बापट ने आज शेष 10 विधायकों का निलंबन वापस लेने के लिए प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया। जिन 10 विधायकों का निलंबन वापस लिया गया है, उनमें अमर काले, विजय वादेट्टिवार, कुणाल पाटिल, जयकुमार गोरे, हर्षवर्द्धन सपकाल (सभी कांग्रेस से) और भास्कर जाधव, मधुसूदन केंद्रे, जितेंद्र अवहाड, राहुल जगताप और संग्राम जगताप राकां के हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.