पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन की बैठक मनावर के सिटी पैलेस होटल में मुख्य अतिथि एसएन दर्रो एसडीएम मनावर, विशेष अतिथि सीएस धुर्वे तहसीलदार मनावर तथा आकास के जिलाध्यक्ष डॉ. रमेशचंद्र मुवेल की अध्यक्षता व विशेष मार्गदर्शक आकास के प्रांतीय कोषाध्यक्ष मांगीलाल इकवाले सीनियर साइंटिस्ट इन्दौर, प्रो. दारासिंह वास्केल, डॉ. पुष्पराज चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन श्री मुन्नालाल ठाकुर ने किया।
आकास के मनावर तहसील कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष डॉ संजय मुवेल आर्थोपेडिक सर्जन तथा ब्लॉक अध्यक्ष अंतरसिंह सोलंकी शिक्षक आदि को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का आरंभ बाबासाहेब बिरसा मुंडा के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दर्रो साहब एसडीएम मनावर ने बताया कि एक समाज सेवक के रूप में समाज के कल्याण में अपनी भूमिका को इमानदारी व निष्ठा के साथ अपना फर्ज अदा करें। डॉ.मुवेल जिलाध्यक्ष आकास ने आकास की थीम- “एक कदम गांव की ओर” पर प्रकाश डाला तथा प्रो. दारासिंह वास्केल ने आकास की आवश्यकता एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला। श्री मांगीलाल ईकवाले जी ने आकास की गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की रणनीति के बारे में बताया और धार्वे साहब तहसीलदार मनावर ने आकास संगठन के माध्यम से एकता और अनुशासन पर बल दिया।
कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को समस्त आकास परिवार और मनावर के उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी और पुष्पगुच्छ से स्वागत व अभिनंदन किया। अंत में नवनियुक्त पदाधिकारियों डॉ. संजय मुवेल व अंतरसिंह सोलंकी तथा उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने मनावर तहसील में पदस्थ समस्त अधिकारी कर्मचारियों को आकास संगठन में जोड़ने व सदस्यता दिलाने का संकल्प लिया तथा यह आश्वासन दिया कि आने वाले कुछ ही समय में मनावर तहसील में आकास के कारवां को बुलंदियों तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम के अंत में आभार बुंदेला जी ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री महिपालसिंह बघेल ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.