धौलपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए इनामी बदमाश सहित चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक फरार | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए इनामी बदमाश सहित चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक फरार | New India Times

धौलपुर पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा एवं वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर (ग्रामीण) सैंपऊ श्री विजयकुमार सिंह आरपीएस के निकट सुपरीवीजन में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 04.11.2019 को थाना कंचनपुर पुलिस को एक आठ हजार रुपये के इनामी बदमाश सहित डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने मीडिया को बताया कि आज दिनांक 4 नवम्बर 2019 को श्री बालकृष्ण उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना कंचनपुर के नेतृत्व में थाना कंचनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये डकैती एवं राहगीरों को लूटने की योजना बनाते हुये चार बदमाशों प्रेम सिंह पुत्र प्रीतम सिंह जाति गुर्जर निवासी पीतम का अड्डा, लालौनी थाना कंचनपुर, निरंजन पुत्र सूबेदार निवासी सुखे का पुरा थाना कंचनपुर, नीरज पुत्र गब्बर जाति गुर्जर निवासी दौलतिया का अड्डा सुखे का पुरा थाना कंचनपुर, रामवरन पुत्र दौलतिया जाति गुर्जर निवासी दौलतिया का अड्डा सुखे का पुरा थाना कंचनपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बिना नम्बरी, एक साईकिल की चैन, एक सरिया राॅड लोहे की, एक टॉर्च, एक लोहे की चैन, एक डन्डा बांस, दो एन्ड्रोयड मोबाइल, एक प्लास, एक छोटा हथोड़ा, लाल मिर्च पाउडर, एक कट्टा 315 बोर और मय जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए एवं मुल्जिम श्रीकेश पुत्र रामबरन जाति गुर्जर निवासी अंबर का नगला थाना कंचनपुर व देशराज पुत्र नत्थी जाति गुर्जर निवासी लालौनी थाना कंचनपुर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार शुदा मुल्जिम प्रेम सिंह पर थाना देवगढ़ जिला मुरैना मध्य प्रदेश के मुकदमा नंबर 91/17 में पुलिस अधीक्षक मुरैना मध्य प्रदेश की तरफ से ₹8000 का इनाम घोषित है एवं कई मामलों में वांछित है। उक्त सभी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया जाकर अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ एवं शेष बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading