यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
आज 31 अक्टूबर 2019 को दोपहर 1:00 बजे सामान्य चिकित्सालय धौलपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित सेवादल कांग्रेस की अध्यक्षता में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्य स्मृति एवं पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 11 व्यक्तियों के द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर समृद्धि दीक्षित ने कहा माननीय स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उन्होंने देश के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिए, बैंकों का एकीकरण किया गया और परिवार नियोजन का कार्यक्रम उनके द्वारा ही शुरुआत की गई जिसकी वजह से आज पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पूर्व गृहमंत्री माननीय सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने विभिन्न रियासतों का एकीकरण करके बृहद भारत देश का निर्माण कराया और पूरे देश में भाईचारा, प्रेम, सौहार्द का वातावरण तैयार करने में विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर कैलाश शर्मा, राकेश त्यागी, विनय, समृद्धि दीक्षित, करण, प्रिया, रेखा देवी, सत्यम कुमार, नसरुद्दीन, लक्ष्मी इत्यादि व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.