रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
दीपावली पर्व पर एक तरफ जहां पूरा देश उत्साह के माहौल में अपने परिवार के साथ खुशी मना रहा है वहीं
दूसरी ओर देश की सीमा पर सैनिक हमारी रक्षा के लिए तैनात हैं। देश के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ-साथ झाबुआ जिले के परिवारों के सैनिकों ने देश के लिए अपनी शहादत दी है। झाबुआ जिले के मेघनगर के ग्राम झाड़ की टोडी में दीपावली पर्व पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले राष्ट्रीय गान के बाद शुभारंभ किया गया।
शहीदों के नाम गांव में युवा महिला बुजुर्ग ने कैंडल मार्च रैली निकाल कर, हजारों दीपक जलाकर शहीदों के नाम का समर्पित किया।
भारत माता की जय, वीर सपूत जिंदाबाद के नारों से साथ लोग शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए गलियों व सड़कों पर उमड़ पड़े। सभी ने दीप प्रज्वलन कर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बहादुर कछोटिया, प्रवीण घोती, सावन झाड़,पंकज घोती, सुनील झाड़, चंचल झाड़, राकेश झाड़, अग्नेश बाकलिया, अजय झाड़, प्रफुल्ल झाड़, बलवंत घोति मांगलसिंह झाड़, जसवंत सिंह झाड़, प्रहलाद घोती, बाबूलाल झाड़, बाबूसिंहझाड़ा, बलवंत हाडा, राहुल झाड़,भवेश घोति, सूर्या पटेल, धीरज घोति, आदी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीण नायक ने किया व आभार राजू नायक ने माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.