राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
दीपावली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने व कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर देवरी थाना प्रभारी सुमित शर्मा के नेतृत्व में कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया जिसमें समस्त पुलिस बल मौजूद रहा। फ्लैग मार्च निकलने के पूर्व थाना प्रभारी द्वारा समस्त स्टॉफ को दीपावली त्यौहार के लिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर में ही बलवा ड्रिल का अभ्यास करवाया।
त्योहार से पहले माकड्रिल
उन्होंने समस्त स्टाफ से कहा कि कस्बे में शराबखोरी, जुआ-सट्टा एवं दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों पर विशेष निगरानी रखी जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। फ्लेग मार्च देवरी थाना से प्रारम्भ होकर बसस्टैंड से नगर पालिका चौराहे होता हुआ वापस थाना पहुंचा।
फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी सुमित शर्मा, उप निरीक्षक टी एस धुर्वे, पीएसआई सत्यव्रत धाकड़, प्रधान आरक्षक गनगौर प्रसाद ,प्रधान आरक्षक पूरनलाल, प्रधान आरक्षक नंद किशोर चौबे, आरक्षक अनिल तोमर, आरक्षक घनश्याम, आरक्षक रुपेश लोधी, आरक्षण हेमंत, आरक्षक नरसिंह, आरक्षक राजीव तोमर,आरक्षक सरजीत, सैनिक बलवंत सहित अन्य जवान शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.