मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
यवतमाल जिले के पुसद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मनोहरराव नाईक के सुपुत्र युवा उम्मीदवार इंद्रनील मनोहर नाईक ने भाजपा के उम्मीदवार निलय नाईक को करारी शिकस्त देते हुए कुल 89143 मत हासिल करके ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
आपको बता दें कि राष्ट्रवादी का किला माने जाने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में एक ही परिवार के दो भाई निलय नाईक और छोटे भाई इंद्रनील नाईक चुनाव मैदान में होने के कारण पूरे महाराष्ट्र की नज़र पुसद विधानसभा की इस सीट पर बानी हुई थी जबकि महाराष्ट्र के मा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद 14 ऑक्टोबर 2019 को पुसद में एक जाहिर सभा को सम्बोधित करते हुए निलय नाईक को जीत दिलाने की जनता से अपील की थी, वे इतने पर भी नहीं रुके मुख्यमंत्री साहब ने आचारसंहिता को नज़र अंदाज़ करते हुए जाहिर सभा में जनता से ये कहा तुम निलय नाईक को आमदार बनाकर भेजो में उन्हें मंत्री बनाकर वापस भेजूंगा। मंत्री पद की लालच में निलय नाईक के तन मन धन की पूरी ताकत लगाने के बावजूद भी उन्हें सफ़लता नहीं मिली।
आखिरकार 2019 के इस विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी के युवा उम्मीदवार इंद्रनील मनोहरराव नाईक की 9701 वोटों से ऐतिहासिक जीत होने के चलते पुसद विधानसभा में राष्ट्रवादी का इतिहास कायम रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.