यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर (ग्रामीण) सैंपऊ श्री विजय कुमार सिंह आरपीएस के निकट सुपरीवीजन मे अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कंचनपुर इलाके में जुआ खेलते हुए 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि आज दिनांक 25 अक्टूबर 2019 को जरिए मुखबिर उप निरीक्षक श्री बालकृष्ण थानाधिकारी थाना कंचनपुर को सूचना मिली कि एक जगह जुआ हो रहा है जिस पर थानाधिकारी कंचनपुर ने वासुदेव सिंह स.उ.नि. हैड कानि. होतमसिंह कानि. ओमप्रकाश, कानि. सोनवीर, कानि. विश्वेन्द्र, कानि. रामनिवास, कानि. बलवीर, कानि. अरविन्द व चालक कानि. गिर्राजसिंह की टीम बना कर मौके पर रवाना किया। उक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुल्जिमान 1. प्रेम पुत्र धांदू जाति ठाकुर निवासी अर्रूआ थाना कंचनपुर, 2. राजेश पुत्र शंकर सिंह जाति कुशवाह निवासी आम का पुरा थाना कंचनपुर 3. राधे पुत्र मंगला जाति कुशवाह निवासी आम का पुरा थाना कंचनपुर 4.भगवान सिंह पुत्र उदयराज सिंह जाति कुशवाह निवासी आम का पुरा थाना कंचनपुर 5. चन्द्रभान पुत्र रामखिलाडी जाति जाटव निवासी लालौनी हार थाना कंचनपुर 6. चरनसिंह पुत्र कोकसिंह जाति कुशवाह निवासी आम का पुरा थाना कंचनपुर को सरेआम पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया और उक्त मुल्जिमानों से जुआ राशि ₹9680 रुपये जब्त की गई है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.