राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
आम जन की समस्याओं के निराकरण एवं योजनाओं का लाभ दिलाने की जितनी जिम्मेदारी शासन की है उतना ही प्रशासन भी जवाबदेह है। एक संवेदनशील एवं
जवाबदेह व्यवस्था के लिए सभी को परिश्रम करना होगा, पुराने ढर्रे में बदलाव आने से ही व्यवस्था सुधरेगी, उक्त बातें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने स्थानीय एसडीएम कार्यालय में आयोजित विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में कही।
दोपहर 12 बजे से आरंभ हुई वन टू वन विभागवार समीक्षा बैठक में मंत्री हर्ष यादव ने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि जनता से जुड़े कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जो अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं लायेंगे उनके विरूद्ध कार्यावाही प्रस्तावित की जायेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री यादव ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में मैनू अनुसार सुबह का नाश्ता न दिये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने पूछा कि यह फर्जीवाड़ा किसका पेट भरने के लिए किया जा रहा है? उन्होंने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में नाश्ता सुबह 8 बजे दिया जाता है इसलिए अधिकारी अपने सुपरविजन के समय में बदलाव करें एवं सुबह इस व्यवस्था का निरीक्षण करें। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में फर्जीवाड़ा चल रहा है उन पर सख्त कार्रवाई की जाये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री यादव ने क्षेत्र में योजना अंतर्गत निर्मित की गई सड़कों के निर्माण में व्याप्त भृष्टाचार किये जाने की बात कही। उन्होंने उपस्थित अधिकारी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि एक भी सड़क मानदण्डों के अनुरूप बनी हो तो बतायें मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा परंतु यदि सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी है तो क्या आप इस्तीफा देंगे, इस पर अधिकारी चुप्पी साध गये एवं सड़कों के निर्माण की जांच का आश्वासन दिया। लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर न बैठें अभी से ग्रामों में पेयजल उपलब्धता की समीक्षा करें एवं ग्रीष्मकाल के लिए योजना तैयार करने में जुट जायें। जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बांधों में जल संग्रहण की स्थिति पर नजर रखने, नये बांधों के निर्माण संबंधी प्रस्तावों एवं नहरों के विस्तार पर चर्चा की। विद्युत विभाग की समीक्षा में मंत्री यादव ने त्यौहार पर विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करने एवं किसी भी प्रकार की कटौती न किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत बकाया के नाम पर किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन विच्छेद न किया जाये। नौरादेही अभ्यारण विभाग की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिये कि टाइगर प्रोजेक्ट अंतर्गत जिन परिवारों को विभाग द्वारा विस्थापित किया जा रहा है उन्हें विस्थापन संबंधी प्रमाण पत्र दिया जायें ताकि उन्हें
किसी भी प्रकार की समस्या न हो एवं सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी हो। नगरपालिका देवरी की समीक्षा में मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि नगर में नवीन जल आवर्धन योजना की पाइप लाईन डालने के लिए सड़कों की खुदाई के बाद कार्य पूर्ण होने पर भी सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है जिससे नागरिकों को असुविधा हो रही है, ठेकेदार को निर्देशित किया जाये कि तत्काल सड़कों की मरम्मत करे। नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गड़बडि़यों की शिकायतें प्राप्त होने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जांच कराये जाने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में गड़बड़ी करने वाले समूहों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री यादव ने क्षेत्र में निर्मित हो रही 6 गौशालाओं के निर्माण संबंधी जानकारी ली एवं कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। पशु पालन विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री यादव ने कहा कि पालतू पशुओं का टीकाकरण रिकार्डो में न हो टीकाकरण के लिए केम्प लगाये जाये एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टीकाकरण कराया जाये, साथ ही पशुपालकों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाये ताकि विभागीय योजनायें चुनिंदा व्यक्तियों तक सीमित न रहे। आरईएस विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने ग्रामीण सड़कों के निर्माण में भारी गड़बडि़यों एवं भृष्टाचार को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए ग्रामीण सड़कों के निरीक्षण कर निर्माण ऐजेंसी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में राजस्व, जनपद, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, कृषि, आदिम जाति सहित अन्य विभागों के कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कु. आंचल आठया, एसडीएम आर के पटैल, एसडीओपी अजीत पटैल, तहसीलदार कुलदीप पारासर, जनपद सीईओं पूजा जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.