किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध: कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 50 लाख रूपये से अधिक राशि के लाभ वितरित | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध: कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 50 लाख रूपये से अधिक राशि के लाभ वितरित | New India Times

किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध है, समस्त वर्गों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार ने जो वचन दिए हैं उसके शतप्रतिशत पालन करने के लिए कमलनाथ सरकार कार्य कर रही है, उक्त आशय के विचार विकासखण्ड केसली की ग्राम पंचायत केसली में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय तथा उर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में 50 लाख रूपये से अधिक राशि के हितलाभ वितरित किए गए।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कु. आंचल आठया, शिवराज सिंह ठाकुर, नारायण सिंह चंदेल, बा पप्पू फुसकेले, संजय बृजपुरिया, बालमुकुंद सोनी, गौरव पाड़े, रोहित जैन, मुकेश कोष्टी, बाबा राजौरिया, विजय गुरू, राकेश चौरसिया, सैंकी राय, सौरभ नामदेव, भरत रजक, त्रिवेन्द्र जाट, टिंकू बृजपुरिया, भूपेन्द्र ठाकुर, बलवंत ठाकुर, गुन्नी रजक, समीर खान, अभिषेक लोधी, रत्नेश लोधी, सचिन नामदेव, सुधांशु गुप्ता, आमिर मंसूरी, रोहित जैन, प्रशांत यादव,गुड्डू यादव, फिरोज खान, मुकेश सेन, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ चन्द्रशेखर शुक्ला, देवरी एसडीएम राजेन्द्र पटेल, देवरी जनपद पंचायत सीईओ सुश्री प्रिया मरावी सहित जिले के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के रूप में एक अभिनव पहल की है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 01 अगस्त से पूरे प्रदेश में किया गया है। आपके द्वारा बनाई सरकार आज आपके द्वार पर आई है। इसका मुख्य उद्देश्य शासन, प्रशासन एवं आमजन के बीच की दूरी को कम कर जनसमस्याओं का त्वरित गति से मौके पर निराकरण कराना है। प्रदेश सरकार की कार्यशैली से आज प्रदेश न केवल विकास कर रहा है बल्कि बेरोजगारी की दर में कमी आई है। उक्त कार्य छिंदवाड़ा मॉडल पर पूरे प्रदेश में काम करने से संभव हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में तीव्र गति से आमजन के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए पूरे किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हम सभी की सोच यही होना चाहिए कि समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जाए जिससे दूर दराज से आने वाले आवेदकों को इधर उधर भटकना नहीं पडेगा। ग्राम स्तर की समस्या का समाधान गांव में ही हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि सवा करोड़ बिजली कनेक्शनों में से 97 लाख कनेक्शनों को 100 रूपये बिजली बिल टैरिफ से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आदिवासियों के परिवार में मृत्यु होने पर 50 किलो गेंहू एवं चावल तथा जन्म होने पर 100 किलो गेंहू एवं चावल देने की घोषणा की है साथ ही आदिवासी क्षेत्र में पंचायत को 25 हजार की राशि बर्तन क्रय करने हेतु प्रदान की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पट्टा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही आवासहीनों को पट्टे दिए जाएंगे और उन्हें आवास भी दिए जाएंगे।
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि आप सभी शासन की योजना अनुसार 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवष्य कराएं, गर्भवती महिलाएं अपनी गर्भकाल की 4 जांचे कराकर सुरक्षित प्रसव कराएं। उन्होंने इस हेतु प्रत्येक ग्राम में मंगलवार व शुक्रवार को टीकाकरण कार्य किया जाता है। इसके लिए सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम अपनी सहभगिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची का सत्यापन कार्य एक अभियान के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने एवं अपात्र के नाम सार्वजनिक कर अलग करने हेतु दल का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बगैर छूआछूत वाली बीमारी केंसर, ब्लडप्रेशर , हाईपरटेंशन आदि का नामांकन एवं स्कैनिंग का कार्य चल रहा है जिसमें सभी लोग भाग लेकर अपना नामांकन कराएं। उन्होंने वनाधिकार पट्टों का पुनरीक्षण हेतु समितियों का गठन किया गया है जो वन मित्र पोर्टल के माध्यम से पट्टे देने का कार्य संपादित करेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने कहा कि अभी जिले में डेढ़ लाख व्यक्तियों को पेंशन प्रदान की जा रही है साथ ही 60 वर्ष से अधिक दिव्यांग, वृद्ध एवं विधवा जिनको पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है वह तत्काल शिविर में आवेदन देकर योजना का लाभ लें। उन्होंने कहा कि जिले में 68 हजार आवास प्रदान किए गए हैं।

मंत्री श्री यादव ने दिव्यांगों को दी ट्राय-साईकिल
कार्यक्रम में मंत्री श्री यादव द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण में 2 हितग्राहियों को ट्राय-साईकिल प्रदान की गई। प्रहलाद मुल्ले निवासी मेढकी, धरमदास पटना खुर्द को ट्राय-साईकिल प्रदान की गई।

525 शिकायतों में से 240 का हुआ मौके पर ही निराकरण
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से संबंधित 525 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 240 का निराकरण मौके पर ही किया गया। शेष 285 शिकायतें कुछ आवष्यक दस्तावेजों के अभाव में निराकरण हेतु रखी गई है। यह षिकायतें 15 दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा निराकृत कर आवेदक को सूचित की जायेगी।

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में श्रीमती संतोषरानी पति द्वारका ग्राम नवलपुर, श्री गोविन्द पिता सुल्तान यादव ग्राम खटोला, गोविन्द पिता वीरा गौड़ ग्राम किषनपुरा, रामाधार पिता पूरन यादव ग्राम कोनिया, श्री भगवान सिंह पिता दौलत ग्राम सरखड़ी, श्री राजेश पिता कदउ खरे ग्राम कुसमी, श्री मुन्ना पिता साहब सिंह ठाकुर ग्राम खमरिया तहसील केसली को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा बॉडी किचिन गार्डन कार्यक्रम अंतर्गत सब्जी मिनीकिट के पैकेट 10 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत 12 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिसमें नवीसा खान, रिया पटैल, सानवी विष्वकर्मा, अन्वी चौबे, रीतिषा विष्वकर्मा, राधिका पटैल, सानवी गौड़, देवका राजपूत, विषाखा गौड़, लक्ष्मी गौड़, आसिता गौड़ एवं अनुष्का गौड़ शामिल है।
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 9 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये से लाभांवित किया गया। जिसमें श्रीमती प्रकाशरानी, श्रीमती अशोकरानी, श्रीमती चंदा, श्रीमती अवधरानी, श्रीमती सरोजरानी, श्रीमती अंजना, श्रीमती रामरानी, श्रीमती आशारानी, श्रीमती कमलाबाई शामिल हैं।
राष्ट्रीय पेंशन योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया जिसमें श्री उत्तम केसली, श्री हरिशंकर ईदलपुर, श्रीमती संतोषरानी बिलेकी, श्री तुलसीराम गौड़ चौका, श्री नरान उदयपुर, श्रीमती सुशीला केसली, श्री मनोहर देहचुवा, गुलाबरानी नारायणपुर, श्रीमती कुसुमरानी पलोह, श्री बिमलेशरानी सेमरा, श्री रतिराम किरकोटा, श्रीमती अवधरानी, श्री हनुमत सरईवन, श्री रगराज रामखैरी, श्री नन्ना मरामाधौ शामिल है।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 23 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। जिसमें श्री देवी गौड़, श्री गोपाल, श्री परषोत्तम, श्री गिरिश, श्री सुनील ग्राम पंचायत पुत्तर्रा, श्री रामसेवक, श्री हरिशंकर, श्री राजेश, श्री प्रीतम, श्री रामजी, श्री गुलाब ग्राम पंचायत तूमरी, श्री बालकिशन, श्री कीरथ, श्री जगराम, श्री रामकिशन ग्राम पंचायत सिंगपुर, श्री मनबोध गौड़, श्री प्रकाश गौड़, श्री नीरज गौड़, श्री पप्पू गौड़, श्री मंगल गौड़ ग्राम पंचायत वघवारा, श्री मनीराम, श्री मूरत सिंह, श्री कपूरे ग्राम पंचायत मेढकी शामिल हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading