अब्दूल वहीद काकर, धुलिया ( महाराष्ट्र ), NIT; शहर पुलिस थाना क्षेत्र के यशवंत नगर साक्री रोड स्थित सिंचन भवन के पीछे अवैध शराब बिक्री की सूचना शहर थाने के पुलिस निरीक्षक वसावे को प्राप्त हुई। वसावे ने जांच दस्ते के उप निरीक्षक आखाड़े को कारवाई के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री चैतन्य एस के मार्गदर्शन में पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी युवक के कब्जे से 41 हजार एक सौ 50 रुपये की हाथ भट्टी शराब, देशी शराब की सील बन्द बोतलों को बरामद कर जब्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक ने साक्री रोड इलाके के यशवंत नगर में शौचालय के पीछे अवैध रूप से हाथ भट्टी की शराब और देशी शराब विक्री किए जाने की जानकारी के अनुसार शहर पुलिस के जांच दस्ते ने कारवाई करते हुए आरोपी दिनेश भिला लिंगायत को रंगे हाथों शराब विक्री करते हुए हिरासत में लिया और उस के कब्जे से 385 लीटर हाथ भट्टी शराब जिस का मूल्य 11हजार 2 सौ 50 , 100 लीटर हाथ भट्टी शराब ट्यूब में 5 हजार , 12 हजार रुपये की देशी शराब टैंगो पच 180 M L के 240 नंग , 24 हज़ार रुपये की संतरा शराब 180 ML के 48 नंग , देशी शराब जैक पॉट 180 ML के 48 नंग 2 हजार 4 चार सौ रुपये कुल मिलाकर पुलिस ने 41 हज़ार एक सौ पचास रुपये की देशी शराब के साथ हाथ भट्टी की शराब बरामद कर जब्त की है । पुलिस ने कांस्टेबल राहुल धर्म राज पाटील की शिकायत पर दिनेश भिला लिंगायत निवासी यशवन्त नगर के ख़िलाफ़ मुम्बई दारू बंदी क़ानून की धारा 65 ई अनुसार अपराध दर्ज किया है । इस कारवाई को सफ़लता पूर्वक असि उप निरीक्षक हिरालाल बेरागी ,पुलिस कांस्टेबल जगताप , खैरनार , मुख़्तार मंसूरी , पाटिल ,पठान ,सोनवणे , चौहान , शिंदे आदि ने अंजाम दिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.