वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:
सिंगाही थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 6 जुआरियों को सिंगाही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद में असमाजिक क्रियाकलापों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान सिंगाही पुलिस द्वारा ग्राम नौरंगाबाद में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम लोकेश पुत्र अशर्फी लाल, अतुल पुत्र अशर्फी लाल, जुगल किशोर पुत्र धनीराम, अमित गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता, यज्ञराम मौर्या पुत्र बहोरीलाल, श्रवण पुत्र फकीरा निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी बताया है। सिंगाही एसओ अजय कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से फड़ पर 7300 रूपये व जामातलाशी के दौरान 1600 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.