वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:
सिंगाही क्षेत्र के नौरंगाबाद टॉपर पुरवा में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। हाथियों ने शुक्रवार और मंगलवार के दरम्यान किसानों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। एक तरफ बाघ, लकड़बग्घे का डर और दूसरी तरफ हाथियों के कारण किसान रात को चैन की नींद भी नहीं सो पा रहे हैं।
सिंगाही थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद पंचायत के फरदहिया निबुआ फार्म टापर फार्म पर हाथियों की आवाजाही से ग्रामीण परेशान हैं। हाथी लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं। हाथियों के आतंक से इस क्षेत्र में किस कदर तबाही मची हुई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को रामचंद्र, गुरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, कुलजीत सिंह, कुलदीप सिंह के खेतों को रौंदते हुए लुधौरी रेंज में पहुंचे थे और सोमवार को वापस आकर फरदहिया में सुरेश मौर्य व अन्य किसानों का गन्ना खाते हुए निबुआ फार्म के करमजीत सिंह, परमजीत सिंह, सतनाम सिंह, रामस्वरूप के धान के खेत में घुसकर चार बीघा धान खाया और डेढ़ एकड़ धान व गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया जिससे ग्रामीण परेशान हैं। उन्हें रातों में खेतों की निगरानी पर करनी पड़ रही है और राहगीरों में डर का माहौल बना हुआ है। विभाग के मुताबिक हाथियों की आवाजाही पर लगातार नजर रखी जा रही है और इस संबंध में ग्रामीणों को सूचना देकर सतर्क भी किया जा रहा है। इन सारे कवायदों के बीच हाथियों के कहर से ना तो ग्रामीणों के फसल सुरक्षित रह गई हैं और ना ही खुद और सूचना देने के बावजूद जंगल का कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। केवल वाचर ही यदाकदा आकर जानकारी कर लेते हैं। उधर रेंजर दिनेश भन्दूला ने बताया कि हाथियों को लेेकर वनकर्मी अलर्ट हैं और चहलकदमी पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.