अन्तर्राजीय ट्रेन चोरों का गिरोह गिरफ्तार, लाखों का माल व नगदी बरामद | New India Times

सरवर खान जरीवाला, भोपाल, NIT; ​अन्तर्राजीय ट्रेन चोरों का गिरोह गिरफ्तार, लाखों का माल व नगदी बरामद | New India Timesइटारसी जीआरपी पुलिस ने रेल यात्रियों से लूट और सामान की चोरी करने वाले शातिर अपराधियों के गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।  

मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस ने 7आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो देश के विभिन्न राज्यों में ट्रेनों में लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।  जीआरपी पुलिस अधीक्षक पीके विद्यार्थी ने मीडिया को बताया की आरोपियों ने अलग अलग ट्रेनों में 17 चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के पास से 4,03,500 रुपए के नकदी एवं जेवरात व सामान बरामद किए हैं। आरोपियों ने महाराष्ट्र के शोलापुर ,उल्लासनगर, चालीसगांव, जलगांव , मुंबई एवं मध्यप्रदेश के होशंगबाद, बैतूल, हरदा, शाहजापुर ,मुरैना के यात्रियों को निशाना बनाया है। जीआरपी पुलिस ने कमलेश पिता बाजीलाल धुर्वे उम्र 33 साल नि. सी केबिन के पास मेहरागाॅव इटारसी, रोशन उर्फ जमीर पिता जमील खान उम्र 20 साल नि. वार्ड न. 9 पीपल मोहल्ला इटारसी, कल्लू उर्फ ओमप्रकाश भदौरिया उम्र 25 साल नि. ग्राम कनावर थाना उमरी जिला भिंड फिलहाल सोनासांवरी नाका थाना इटारसी में रहा था, शंकर जैसवाल पिता पन्नालाल जैसवाल उम्र 21 साल नि. पुरानी बस्ती मैहर हाल बंगाली कालोनी आदमगढ रोड होशंगाबाद, सुनील कुमार मंडल पिता नरेष मंडल उम्र 23 साल नि0 वार्ड न0 42 जवान सिंह कालोनी सब्जी मंडी के पास सतना फिलहाल पंजाबी कालोनी इटारसी, अर्जुन उइके पिता गणेश उइके उम्र 20 साल नि. बंगाली कालोनी आदमगढ रोड होशंगबाद ,देवेन्द्र सराठे पिता हल्केराम उम्र 21 साल नि. सांई मंदिर के सामने तार बाहर सोहागपुर के रहने वाले है को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी पुलिस अधीक्षक पीके विद्यार्थी ने मीडिया को बताया की आरोपी ट्रैन के गेट पर खडे और बैठ कर मोबाइल से बात करने वाले यात्रियों के हाथ में हाथ मारकर मोबाइल गिरा कर चोरी करना, यात्रियों के सोते समय पर्स व बैग चोरी करना का तरीका प्रमुख रूप से अपनाते थे। आरोपी सबसे ज्यादा महिला यात्रियों को निशाना बनाया करते थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading