अबकी बार चुनाव जीतना नहीं बल्कि कीर्तिमान स्थापित करना है: रावल | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

अबकी बार चुनाव जीतना नहीं बल्कि कीर्तिमान स्थापित करना है: रावल | New India Times

मंत्री जयकुमार रावल ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए शिंदखेड़ा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर उन्होंने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया, हजारों की भीड़ की उपस्थिति में रैली निकालकर रावल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार मुझे केवल सफल नहीं होना है बल्कि मेरिट में आना है। विधानसभा चुनाव का नामांकन भरने के पहले स्थानीय बिजासनी मंगल कार्यालय में हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ विचार प्रकट किए।

तहसिल कार्यालय में नामांकन भरने के पहले बिजासनी मंगल कार्यालय में विशाल सभा का आयोजन किया गया। उसे संबोधित करते हुए मंत्री रावल ने कहा, स्थाई रूप से सूखाग्रस्त तहसील की पहचान प्राप्त शिंदखेड़ा अब सूखे की मार से तेजी से बाहर आ रहा है। यहाँ उपस्थित सभी के चेहरों पर, यह चुनाव मेरा है, मै इस चुनाव में उम्मीदवार हूं यह भाव झलक रहे हैं। जिस दिन से राजनीति में आया फिर चाहे सत्ता में हो या सत्ता के बाहर जनता ने मुझे प्रेम दिया है। गत 15 वर्ष से मैं विधायक हूँ,यह चौथी बार नामांकन भरने जा रहा हूँ. भाजपा की पुरे राज्य की विधानसभा की जो पहली लिस्ट घोषित हुयी, उसमे पहले पांच में मेरा नाम था इसलिए पंतप्रधान मोदी, अमित शाह एवं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वणीस के आभार रावल ने माने।

अबकी बार चुनाव जीतना नहीं बल्कि कीर्तिमान स्थापित करना है: रावल | New India Times

मंत्री रावल ने बताया कि पुरे राज्य में विकास पर्व शुरू है। 2104 के चुनाव में लहर थी, अब 2019 के चुनाव में सुनामी है। खानदेश में कुल नौ के नौ सीट भाजपा जीतेगी। सारंगखेड़ा -सुलवाडे-प्रकाशा बांध पर 11लिड करने से 44 हजार रकबा जमीन सिंचित हुयी। सुलवाडे-जामफल के माध्यम से डेढ़ लाख एकड़ जमीन सिंचाई हुई। बुराई नदी बारमास प्रवाहित हुयी. फोर लेन का काम प्रगति पर है.लगभग चार सो से पांच सौ करोड़ का निधी आया है. नगर पंचायत, पुलिस स्टेशन, पंचायत समिती, विद्यार्थीओंका हॉस्टल आदि नई इमारते बनी. आगे भी विकास के लिए वोट देने का आवहान मंत्री रावल ने किया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे, सुभाष देवरे, पोपटराव सोनवणे, शिवसेना के जिलाध्यक्ष हेमंत साळुंके, तालुका अध्यक्ष विश्वनाथ पाटील, मंगेश पवार, सरजेराव जाधव, रिपाई के जिलाध्यक्ष रामभाऊ मानिक, तालुका अध्यक्ष संजय पटोले, भाजपा अध्यक्ष बबन चौधरी, पूर्व महापौर जयश्री अहिरराव,प्रवीण महाजन, शिंदखेड़ा नगराध्यक्ष रजनी वानखेड़े, नगर पंचायत गुटनेता अनिल वानखेड़े, संजीवनी सिसोदे, नारायण पाटील, मनोहर पाटील सह भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता हजारो की संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का प्रस्ताविक जि. प.सदस्य कामराज निकम तो सूत्रसंचालन भाजपा युवा मोर्चा के उप प्रमुख सूरज देसले ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading