अंकित तिवारी, नोएडा (यूपी), NIT:
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों एवं किसानों की 27 सितम्बर की नोएडा पाराधिकरण पर हुई महापंचायत को लेकर धरना स्थल ग्राम याकूबपुर पर एक समीक्षा बैठक की गयी जिस की अध्यक्षता बाबा लज्जाराम प्रधान संचालक गजेन्द्र चौधरी ने किया। सुभाष चौधरी जी ने संबोधित करते हुए कहा है हम हिम्मत हारने वाले नहीं हैं, अपनी आबादियों को बचाने के लिये अगर हमें नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ हज़ार बार लड़ना पड़ा तो हम लडेंगे, अपनी आबादियों को हम किसी भी कीमत पर टुटने नहीं देंगे। इसी बीच प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना जी ने कहा कल नोएडा प्राधिकरण की मुख्यकार्यापालक अधिकारी द्वारा यह आशवसत किया गया है कि हम एक कमेटी बनाकर गांवों की आबादियों को जहां है उसी स्थान पर छोड़ा जाए, अगर कमेटी द्वारा अतिशीघ्र निर्णय नहीं लिया जाता है तो किसानों की आबादियों को जहां है जैसी है वहीं पर ही छोड़ी जाये नहीं तो भारतीय किसान यूनियन अति शीघ्र महाआंदोलन की तैयारी करेगी जिसमें अन्य जिलों से भी किसानों को बुलवाया जायेगा उस का स्थान व समय राष्ट्रीय नेतृत्व की सलाह पर लिया जायेगा।
इस मौके पर अनित कसाना जिला अध्यक्ष, परविन्द्र अवाना महानगर अध्यक्ष, आदेश भाटी, कर्मबीर भाषी, बैली भाटी, बी सी प्राधान, रवि प्रधान, जयराम मुखीया जी, विजय चौधरी, विरेन्द्र शर्मा, महेश खटाना, दीपक भाटी, सुभाष भाटी, अशोक भाटी, श्रषि भाटी, मोहर सिंह, राजे प्रधान जी, सुरेन्द्र नागर, प्रमोद सफीपुर, पंकज नागर, योगी रविन्द्र भगत जी, रविन्द्र भाटी जी, जुगेन्द्र कसाना, सरदाराम उधम भाटी, अमित डेडा, संजय अम्बावत सहित सैकडों किसान मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.