यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के शिक्षक संघ के जिला सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन मृदुल कछावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सिटी, कर्मचारी सयुंक्त महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष चन्द्रभान चौधरी के द्वारा किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने एकीकृत टीम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षको को विधार्थियों को अपना बेस्ट देना चाहिए और अपना कार्य पूरी लगन के साथ करना चाहिये, समाज मे शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, और शिक्षक संघ एकीकृत के सम्मलेन को लेकर अग्रिम शुभकामनाएं दी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा व उप पुलिस अधीक्षक सिटी व कर्मचारी नेता चन्द्रभान चौधरी ने भी एकीकृत टीम को शुभकामनाएं व वधाई दी।
जिला अध्यक्ष रेखा शर्मा व संयोजक मनीष पहाड़िया ने अपने सयुंक्त बयान में बताया कि शिक्षक संघ एकीकृत का जिला सम्मेलन के डी शास्त्री कॉम्प्लेक्स में दिनांक 20 सितम्बर को 12 बजे आयोजित होगा जिसका उदघाटन गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक बाड़ी, कमल कंषाना सभापति नगर परिषद धौलपुर, डॉ रामकेश परमार सहायक प्रोफेसर एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर, साकेत विहारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धौलपुर,मोनू जादोन प्रधान पंचायत समिति धौलपुर, सतेंद्र खिडोरा प्रधान प्रतिनिधि बसेडी, सियाराम मीणा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा धौलपुर,चन्द्रभान चौधरी जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ धौलपुर, धनीराम शर्मा, डॉ वीरेंद्र यादव होंगे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर रेखाशर्मा, मनीष पहाड़िया, गंगाराम गुर्जर, मनोज पोसवाल, मंगल मीणा, मनोज मीणा, नीतू अग्रवाल, शुशीला, टीकम सिंह जाट, मुकेश शर्मा, दिनेश सक्सेना आदि शिक्षक उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.