कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण, स्वंय ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे ग्राम अरसी | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण, स्वंय ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे ग्राम अरसी | New India Times

देवरी क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव जी ने रविवार को मंत्री कार्यालय में जनसुनवाई की साथ ही नगर के गरीब नि:सहाय लोगों को इलाज व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिये आर्थिक सहायता दी गई। जनसुनवाई के पश्चात ग्राम महाराजपुर पहुंचे जहाँ कार्यकर्ता ओ से मुलाकात करके तीतुर पानी पंचायत के ग्राम अरसी जहॉ अभ्यारण के अन्दर ग्राम होने से सडक कच्ची है तो वहाँ मंत्री जी स्वयं ट्रेक्टर चलाकर पहुचे व ग्राम पंचायत कंजेरा भी पहुंचे जहा कुछ दिन पहले ग्राम अरसी की दो महिला के साथ नेशनल हाईवे पर हुई दुघर्टना मै मृतक दो आदिवासी महिलाओ के परिजनो व ग्राम कंजेरा मै कल्लन आदिवासी जो सतधारा जलाशय मै वहकर मृतक हो गया था उसकी माता से मिले व उनको अनुदान राशि मद से आर्थिक सहायता दिलवाने व परिवार के साथ हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद मंत्री परासिया व बरकोटी कला व बिलेकी गाम पहुये जहाँ तेरहवी कार्यक्रमो मै शामिल हुये । लौटते समय रात्रि में देवरी आकर नगारपालिका चौराहा पर पुलिस चौकी पर थाना प्रभारी व अनुवि भागीय अधिकारी पुलिस तथा नगर के लोगो व कोग्रस कार्य कर्ताओ के साथ वैठक ली व सभी से राय सुमार करते हुये नवरात्री की ठीक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading