त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
देवरी क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव जी ने रविवार को मंत्री कार्यालय में जनसुनवाई की साथ ही नगर के गरीब नि:सहाय लोगों को इलाज व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिये आर्थिक सहायता दी गई। जनसुनवाई के पश्चात ग्राम महाराजपुर पहुंचे जहाँ कार्यकर्ता ओ से मुलाकात करके तीतुर पानी पंचायत के ग्राम अरसी जहॉ अभ्यारण के अन्दर ग्राम होने से सडक कच्ची है तो वहाँ मंत्री जी स्वयं ट्रेक्टर चलाकर पहुचे व ग्राम पंचायत कंजेरा भी पहुंचे जहा कुछ दिन पहले ग्राम अरसी की दो महिला के साथ नेशनल हाईवे पर हुई दुघर्टना मै मृतक दो आदिवासी महिलाओ के परिजनो व ग्राम कंजेरा मै कल्लन आदिवासी जो सतधारा जलाशय मै वहकर मृतक हो गया था उसकी माता से मिले व उनको अनुदान राशि मद से आर्थिक सहायता दिलवाने व परिवार के साथ हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद मंत्री परासिया व बरकोटी कला व बिलेकी गाम पहुये जहाँ तेरहवी कार्यक्रमो मै शामिल हुये । लौटते समय रात्रि में देवरी आकर नगारपालिका चौराहा पर पुलिस चौकी पर थाना प्रभारी व अनुवि भागीय अधिकारी पुलिस तथा नगर के लोगो व कोग्रस कार्य कर्ताओ के साथ वैठक ली व सभी से राय सुमार करते हुये नवरात्री की ठीक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.