संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
रविवार 15 सितम्बर को पंत नगर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में शराब बंदी व नशे पर विचार मंथन हुआ व हवन कार्यक्रम कर सभी लोगो ने शराब न पीने, न पिलाने व मध्यप्रदेश को शराब मुक्त कराने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम संयोजक पण्डित श्री राजेस्वर राव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें शराब बंदी आंदोलन तीन चरणों मे चलना होगा। प्रथम चरण में शराब के होने बाली हानियों को लोगो को बता कर लोगो को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। दूसरे चरण में जो लोग शराब पी रहे है उनकी शराब छुड़बानी है। तथा तीसरे चरण में सरकार से प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग करनी होगी।
.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शराब बंदी आंदोलन के संयोजक शुभम चौधरी ने कहा आज का भारत युवा है और युवाओं की एक बड़ी आबादी शराब रूपी जहर से ग्रसित है। इसलिए समान विचारधारा के लोगो को जुड़कर नशे के विरूद्ध लड़ाई लड़नी होगी। यह व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक क्षति पहुंचाता है जो देश के लिए अत्यधिक घातक है।
.
युवा समाजसेवी सुशांत राठौर ने संबोधित करते हुए कहा, शराब व नशे के खिलाफ हमें प्रदेश में चरण बध्य तरीके से लड़ना होंगा। विधानसभा व वार्ड स्थर पर समितिया गठन कर जागरूकता अभियान चलाना होगा। समितियों में युवा व महिलायों को प्राथमिकता देनी होंगी। प्रदेश के पडित व्यक्तियो को आन्दोलन से जोड़कर सरकार को शराब बंदी के लिए बाध्य करना होगा। यहाँ पर उपस्थित व सभी ग्राम – शहरबासियो से निवेदन है कि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी को बचाने के लिए आन्दोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो।
.
कार्यक्रम में नकुल यादव, शशांक दंडोतिया, अविनाश शर्मा, शिल्पी संघी, प्रीति झा, निमिष पराशर, रिशव जादौन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.