अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
शिरपुर तहसील पुलिस ने परिवहन विभाग की चेकपोस्ट के समीप ढाबे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर की घेराबंदी कर पकड़ा जिसमें से 7 लाख 16 हजार 448 रुपए का अवैध गुटखा, पान मसाला व सुगंधित तंबाकू पाउच बरामद किया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। कंटेनर सहित जब्त माल की कीमत करीब 27 लाख रुपए बताई गई है। गिरफ्तार चालक पुलिस रिमांड में है। इस तरह की जानकारी थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटील ने मंगलवार की सुबह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटिल को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की एक कंटेनर में प्रतिबंधित पान मसाला तथा गुटखा मध्य प्रदेश के रास्ते महाराष्ट्र में बिक्री करने के इरादे से लाया जा रहा है ,इस जानकारी के आधार पर तहसील पुलिस ने थाना क्षेत्र के होटल ,ढाबे महा मार्ग पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया इस दौरान करीब चार बजे के बीच एक राजस्थान पासिंग कंटेनर हाड़ाखेड़ समीप ढाबे पर संदेहास्पद दिखाई दिया वाहन चालक सोहनसिंग ब्रिज लाल निवासी गोटानी तहसील खुरजा ज़िला बुलंदशहर से कंटेनर में क्या समान ले जा रहे हो पूछने पर चालक सकपकाया तो संदेह के आधार पर पुलिस ने कंटेनर जब्त कर थाने ले आयी सघन तलाशी अभियान के दौरान अन्य सामग्री के बीचों-बीच प्रतिबंधित पान मसाला तंबाकू के बोरे दिखाई दिए जांच में पुलिस ने राज निवास पान मसाला के 17 बोरे तथा एनपी -1 जाफरानी जर्दा की 40 बोरी कंटेनर (आरजे 14 जीएज 3946) को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने कंटेनर में रखे 57 बोरे जब्त किए।
इन में प्रतिबंधित अवैध गुटखा पान मसाला व सुगंधित तंबाकू के पाउच मिले। जब्त माल की बाजार कीमत 7 लाख 16 हजार 4 सौ 48 रुपए है वहीं कंटेनर की कीमत करीब 20 लाख रुपए है। पुलिस ने कंटेनर चालक सोहनसिंग पिता ब्रिज लाल को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया। कंटेनर की बिल्टी पर लिखे नाम एवं जांच के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।
शिरपुर तहसील पुलिस ने फिलहाल वाहन चालक के खिलाफ धारा 328, 272, 273, 188 एवं खाद्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटिल के नेतृत्व में तथा पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक संजय टिकले, पुलिस नायक संजय जाधव, योगेश मोरे, महाले, योगेश दाभाड़े ने भाग लिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.