अविनाश द्विवेदी, ब्यूरो चीफ, भिंड (मप्र), NIT:
मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे और यहां करीब 2 घंटे रुके। सबसे पहले वह अपने गोवत विधायक रणवीर जाटव के आवास पर पहुंचे और वहां उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाहा द्वारा आयोजित राखी मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे यहां पर मुख्यमंत्री के साथ सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह, महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी व खाद्य मंत्री गौतम सिंह तोमर सहित कई विधायक मौजूद रहे। सभी मंत्रियों के द्वारा संक्षिप्त में अपनी अपनी बात रखने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिलाओं से खचाखच भरे पांडाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कुल 35 लाख किसानों में से हमने 19 लाख किसानों का कर्जा माफकर दिया है, शेष किसानों के कर्जा माफ करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि गत 15 सालों में जितने उद्योग लगे नहीं उतने उजड़े गए। कृषि क्षेत्र के लिए नई कृषि नीति बनाई जाएगी। आज का नौजवान इंटरनेट से जुड़ा है। आज का नौजवान ठेका या कमीशन नहीं चाहता काम चाहता है। नौजवानों को कैसे रोजगार मिलेगा यह चुनौती है हमारे सामने। विश्वास से निवेश आता है। पहले की भाजपा सरकार घोषणा की सरकार थी अब भाजपा आलोचना की पार्टी बन गयी है। उनके हाथ नहीं चलते बस मुंह चलता है।
कार्यक्रम के बाद श्री कमलनाथ प्रसिद्ध जैन संत विशुद्ध सागर महाराज के दर्शन करने पहुंचे और उनसे आशिर्वाद भी लिया। यहां हम बता दें कि स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाहा द्वारा आयोजित राखी मिलन कार्यक्रम में हजारों महिलाओं को उपहार स्वरूप साड़ियां दी गईं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.