अशफाक कायमखानी, जयपुर, NIT; सीकर की नामी गिरामी शिक्षण संस्थान ऐक्सीलेंस नॉलेज सिटी परीसर में राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह पुर्व जिला प्रमुख रिटा सिंह की अध्यक्षता व शहर के जाने माने हस्ती रोग विशेषज्ञ अली हसन, मैट्रिक्स कोचिंग संस्थान के रसायन विषय के फेकेल्टी इंजिनियर सोराब खान मेवाती, कन्जूमर कोर्ट की पुर्व सदस्या इंदिरा चौधरी की उपस्थिती में संपन्न हुआ।संस्था निदेशक शबीना जाटू ने बताया कि समारोह के शुरु होने से पहले सभी अतिथियों ने शाला की छात्राओं द्वारा लगाई राजस्थानी संस्क्रति को प्रदर्षित करती भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन करके छात्राओं व शिक्षिकाओं के मेहनत की सरायना करते हुये कहा कि इस प्रदर्शनी से असली राजस्थान की झलक दिखती है।
शबीना जाटू ने आगे बताया कि प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद समारोह विधिवत शुरु हुआ, जिसमें शाला की छात्राओं ने विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रम पेश करके आये हुये सभी दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह को सम्बोधित करते हुये जाने माने चिकित्सक अली हसन ने राजस्थान के गठन पर विचार रखते हुये मौजूद छात्राओं से जीवन को मजबूत व सार्थक बनाने के लिये एक गोल फिक्स करके उसको पाने के लिये कड़ी मेहनत करके उस गोल को पाने पर जोर दिया। एडवोकेट इंदिरा चौधरी ने छात्राओं को जीवन में आने वाली अनेक समस्याओं को पार कर सफल होने पर प्रकाश डाला। मैट्रिक्स कोचिंग संस्थान के सोराब खान ने गर्लस शिक्षा को जरुरी करार देते हुये उसको तरक्की के पथ पर ले जाने की चाभी बताते हुये कहा कि वह शाला की छात्राओं का मार्गदर्शन करने को हमेशा तैयार हैं। वह चाहते हैं कि उनके सीकर रहने का लाभ ऐक्सीलेंस की छात्राओं को जरुर मिले। रिटा सिंह ने सीधे तौर पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज हालात पहले के मुकाबले बदल चुके हैं। अब हर परिवार गलर्स ऐजुकेशन की अहमियत को समझते हुये हर किमत पर आधी रोटी खाकर भी बेटी को पढाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 18 साल की हर बालक बालिका को वोट का अधिकार मिला हुआ है, तो वो इस अधिकार का उपयोग भी हर हालत में करें।समारोह में आये अतिथियों का स्वागत भाषण एडवोकेट शब्बीर कमाल, अंत में अतिथियों व दर्शकों का शुक्रिया अदा अशफाक कायमखानी ने एवं संचालन साहिस्ता खान ने किया। समारोह में कॉलेज प्रिंसिपल रुखसाना खान, स्टाफ ,पेरेंटस ,छात्राओं के अलावा असरार अहमद रंगरेज, इदरीस चौहान, फारुक भाटी, वाजिद अली गौड़, रफीक चौधरी, मुशताक खान जाजोद व डा.शाबीर अली सहित शहर के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.