पवन परूथी/संदीप शुक्ला/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना अन्तर्गत बनाये जाने वाले 240 आरक्षक आवास गृह, डी.आर.पी लाईन एवं राज्य योजना आयोग अन्तर्गत बनाये जाने वाले पुलिस थाना भवन बहोड़ापुर का प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भूमि पूजन किया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर में अपराधों में कमी आई है। अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही की जाना चाहिए। आम जनों को निर्भिक और स्वच्छ वातावरण देना हमारा दायित्व है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, पार्षद श्री शशी शर्मा सहित डीआरपी लाइन के पुलिस कर्मचारी और क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर पुलिस द्वारा स्मैक पकडने में सफलता अर्जित की गई है। नशा फैलाने वालों पर कडा प्रहार किया है। नशे के कारण कई परिवार बर्वाद हो गये हैं। हमें स्मैक के खिलाफ मुहिम चलाना चाहिए। पुलिस के कार्यों में आम जनों का सहयोग भी जरूरी है।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि डीआरपी लाइन परिसर में ही बहोड़ापुर थाने का 173.18 लाख की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं एवं तकनीकी सुविधाओं से परिपूर्ण थाना भवन बनाया जा रहा है जिसमें व्यायाम हेतु जिम भी बनाई जायेगी तथा 5160.60 लाख की लागत से डीआरपी लाईन में 240 आवास गृह का निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि डीआरपी लाईन के पुराने क्वाटरों का मेंटेनेंस करायें वह काफी जरजर हालत में हो गये है। युवाओं के लिए खेल की बेहतर व्यवस्थाएं भी डीआरपी लाईन में की जाना चाहिए। इसके लिए शासन स्तर से भी हर संभव मदद दिलाई जायेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.