वित्तिय वर्ष 2016-17 का मप्र परिवहन विभाग को मिला 2200.08 करोड़ रुपए राजस्व | New India Times

सरवर खान जरीवाला, भोपाल, NIT; ​

वित्तिय वर्ष 2016-17 का मप्र परिवहन विभाग को मिला 2200.08 करोड़ रुपए राजस्व | New India Timesपरिवहन विभाग मप्र ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में रिकार्ड 2200.08 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जितरकर लिया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 का राजस्व लक्ष्य 2200 करोड़ का था जिसे विभाग ने पूरा  कर लिया है।​​
वित्तिय वर्ष 2016-17 का मप्र परिवहन विभाग को मिला 2200.08 करोड़ रुपए राजस्व | New India Timesट्रांसपोर्ट कमिश्नर शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने इस रिकार्ड रेवेन्यू हासिल करने के लिए परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह समेत विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों की अथक मेहनत की सराहना की है। शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि राजस्व कलेक्शन की दृष्टि से बड़ेे परिवहन दफ्तरों, जिनमें इंदौर, भोपाल और जबलपुर आते हैं, उन्होंने बड़ा अच्छा प्रदर्शन किया है। मध्यम कार्यालयों में छिंदवाड़ा, उज्जैन और रीवा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। छोटे कार्यालयों में भिंड, दमोह और धार का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। जबकी नीमच, बुरहानपुर और दतिया कार्यालय आवंटित लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा बाकी सभी परिवहन कार्यालयों ने अपने-अपने लक्ष्य पूरे किए हैं।

कर संग्रहण में जीवन काल कर से 1109 करोड़, मासिक कर से 289 करोड़, त्रैमासिक कर से 431 करोड़, फीस से 229 करोड़, शमन शुल्क से 142 करोड़ का कलेक्शन हुआ  है। इसमें हरित कर 1.8 करोड़ और अंतरण कर 10.29 करोड़ है।
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने बताया कि मोटरयान अधिनियम 1988 के नियमों के पालन के लिए एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रांसपोर्ट और पुलिस विभाग द्वारा ज्वाइंट आॅपरेशन से विशेष चैकिंग अभियान 1 सितंबर 2016 से 9 सितंबर 2016 तक और 1 जनवरी 2017 से 15 जनवरी 2017 तक चलाया गया था। इन अभियानों के तहत वाहनों पर चालानी कारवाई की गई थी। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading