Edited by Abrar Ahmad Khan, भोपाल (मप्र), NIT:
सुर ताल संगम, लखनऊ द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिये ग्वालियर की गोपाल किरन समाज सेवी संस्था व उसके पदाधिकारियों को दिनांक 1 सितम्बर को सम्मानित किया गया।
सुर ताल संगम, लखनऊ और अन्नपूर्णा सेवा संस्थान, सीतापुर लखनऊ द्वारा दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम कारवां में मुख्य अतिथि ऐजाज़ पॉपुलर मेरठी (कवि एवं शायर) व प्रतीक त्रिवेदी (पत्रकार एवं भैयाजी कहिन एंकर) द्वारा गोपाल किरन समाज सेवी संस्था व उसके सभी पदाधिकारियों को दिल्ली में “समाज रत्न” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया साथ ही संस्था के पदाधिकारी श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जहाँआरा, युवराज खरे, शैलेन्द्र कुमार लाल, डॉ. अनुभा सिंह, कल्पना गोयल,
ओमवती, बलवीर सिंह, फ़ैयाजुद्दीन, निधि वर्मा को सम्मानित किया गया।
ज्ञात रहे कि गोपाल किरन समाज सेवी संस्था 1985 से समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर नए-नए इनिशिएटिव लेकर
आयाम गढ़ती जा रही है। संस्था प्रतिमाह एक नए सम-सामयिक मुद्दे को लेकर समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, बाल अधिकार, न्यूट्रीशन कला एवं साहित्य, समाजसेवा, के क्षेत्र कार्यक्रमों का आयोजन करती है साथ ही प्रतिभाओं को निखारने हेतु उन्हें सम्मानित भी करती है। यहां बता दें कि सामाजिक कार्यक्रमों में संस्था ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.