पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: एम हामिद अंसारी, रामसनेहीघाट में पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न | New India Times

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: एम हामिद अंसारी, रामसनेहीघाट में पत्रकार समाज कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न | New India Times

रामसनेहीघाट में पत्रकार समाज कल्याण समिति की एक बैठक तहसील सभागार में की गई जिसका आयोजन रामसनेहीघाट के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष एम हामिद अंसारी व जिला महासचिव अनिल कनौजिया रहे।

जिलाध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जिसका स्वयं आज पत्रकारिता करने के लिए अस्तित्व खतरे में है इसलिए पत्रकार बन्धुओं को संगठित करना आज की प्रथम मांग है।

जिला महासचिव अनिल कनौजिया ने कहा कि पत्रकार साथियों के हर दुःख सुख में यह संगठन व मैं खुद हर समय खड़ा रहुंगा और कहा पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले व पत्रकारों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शासन और प्रशासन में पल रहे भ्रष्ट लोग सरकार को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं और अंत में टारगेट पत्रकार को ही बना लेते हैं। जब भी कोई पत्रकार आवाज उठाता है तो ऐसे ही दबंग माफिया पत्रकारों को मरवा देते हैं और फर्जी मुकदमें भी लिखवा देते हैं और कोई अधिकारी पत्रकार की बात सुनने के लिए तैयार नहीं होता है। अधिकारियों व अपराधियों के द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने पर संगठन पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का काम करेगा।

इस मौके पर जिला सचिव मोहम्मद अकील ने कहा कि कोई भी पत्रकार किसी भी शराब माफिया या भूमाफिया तथा खनन माफिया और सट्टा कारोबारी के खिलाफ निष्पक्ष खबर दिखा या लिखता है तो यह लोग पत्रकार के साथ इस तरीके का बर्ताव करते हैं जैसे सभी अवैध कारोबार करने वालों में सरकार के पदाधिकारी ही चलवा रहे हों और पत्रकार के द्वारा सही कवरेज दिखाने पर फर्जी मुकदमा प्रशासन के द्वारा लाद दिए जाते हैं यह पत्रकार कल्याण समिति कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

और अपनी वाणी में दिवाकर बाबा ने कहा की सभी पत्रकार भाई एक बैनर के तले काम करें किसी को छोटा या बड़ा ना समझे संगठित होकर कार्य करें एक दूसरे को नींचा दिखाने का काम न करें।

इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सोनू सिंह व तहसील रामनगर अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह रामसनेहीघाट तहसील अध्यक्ष पंकज शुक्ला दिलीप कश्यप दिलीप कुमार हामिद अंसारी विजय सिंह दिवाकर बाबा आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर पंकज शुक्ला, अनिल कनौजिया, याकूब, दिलीप कश्यप, दिलीप राजपूत, दिलीप कुमार, विकास पाठक, राम गोपाल वर्मा, अमित वर्मा, रिन्कू चौहान, राजा वर्मा रामसनेहीघाट, दिवाकर बाबा महादेवा, शाहबान अहमद सिरौलीगौसपुर, सीतांशु पांडे, बृजेश कुमार, अखिलेश कुमार तिवारी, मोहम्मद खालिद, फतेह खान, मुख्तर मोहसिन, सुनील वर्मा, मुकेश राजा, विवेक तिवारी, राजेश शर्मा (फक्कड़), उमेश तिवारी, आर•डी रावत, अमित कुमार, सुनील कुमार, उत्तम शुक्ला सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading