राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
अतिथि शिक्षक संघ जिला सागर द्वारा कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया। मांग में अतिथि शिक्षकों ने प्रमुखता से नियमितिकरण की मांग उठाई। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार चुनाव के पूर्व दिए गए वचन को निभाए एवं ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि सरकार हमारी मांगों को 2 सितंबर तक पूरा नहीं करती तो 4 सितंबर से मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक सीहोर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाल कर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर भोपाल की शाहजहानी पार्क में विशाल आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन देते समय सागर जिले के सभी ब्लॉकों से आए सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक उपस्थित थे प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर पांडे सत्येंद्र तिवारी जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता जिला उपाध्यक्ष शशांकपांडे मीडिया प्रभारी रूद्र प्रताप कार्यकारी अध्यक्ष देवरी से प्रवीण पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
साथ ही केसली से आई एक अतिथि शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि घाना हाईस्कूल के प्राचार्य द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है मुझे स्कूल में रिजल्ट कम बताकर ब्लेकलिस्ट किया गया।7 बार जनसुनवाई में आने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।मेरा भविष्य अंधकार मय हो गया में दो माह से वेरोजगार हूं कोई सुनने बाला नहीं है बडे स्तर पर भ्ष्ट्राचार है पर जिला अधिकारी कार्यवाही नही कर रहे।
आवेदन पर कार्यवाही के लिए डीईओ से बात करते है जो भी बात सामने आएगी उस पर कार्यवाही की जाएगी: श्री राजेन्द्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जिला सागर।
सरकार अपने वचन पत्र से मुकर गई है वही याद दिलाने के लिए 4 तारीख को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा: गौरीशंकर पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ।
सरकार की करनी और कथनी में अंतर है यदि 2 तारीख तक अतिथि शिक्षकों को नियमित नही किया जाता तो तिरंगा यात्रा 4 तारीख को सीहोर से भोपाल तक निकाली जाएगी: सतेन्द्र तिवारी जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ सागर।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.