बच्चा चोरी के अफवाहों का बाज़ार गर्म, एक निर्दोष महिला को भीड़ ने फिर बनाया अपने क्रोध का निशाना | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

बच्चा चोरी के अफवाहों का बाज़ार गर्म, एक निर्दोष महिला को भीड़ ने फिर बनाया अपने क्रोध का निशाना | New India Times

अंबेडकरनगर जिले में बच्चा चोरी की खबर को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है किसी भी तरह अफवाहों पर ध्यान ना दें उसके बावजूद भी लोग कानून को अपने हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे है और भीड़ तंत्र का हिस्सा बन रहे हैं।
अकबरपुर नगर कोतवाल नीरज सिंह ने बताया कि क्षेत्र में न तो किसी का कोई बच्चा चोरी हुआ है और न ही कोई बच्चा चोर मिला है। फिर भी जनपद के लोग गत सप्ताह से बच्चा चोर की अफवाह से दहशत में जी रहे हैं। वहीं, बच्चा चोर की अफवाह में लोग निर्दोंष को पीटने लगे है। उत्तर प्रदेश डीजीपी ने पुलिस महकमे को निर्देश दिया है कि मारपीट और अफवाह उड़ाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
बता दें कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गत सप्ताह से बच्चा चोर की अफवाह ने पुलिस के साथ लोगों की नींद उड़ा दी है। दिन हो या रात लोग बच्चों की निगरानी रखने लगे है। थोड़ी देर के लिए बच्चा आंखों से ओझल होने पर चोरी होने की अंदाजा लगाने लगते है। साथ ही बच्चे की खोज में निकल पड़ते है। जबकि बच्चा घर के अंदर या किसी परिचित के पास से बरामद हो जाता है। लेकिन लोगों में बच्चा चोर की अफवाह दहशत बनकर छाई हुई है। गत एक सप्ताह में जनपद के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों लोग जहां भीड़ की पिटाई का शिकार हो चुके हैं। करीब एक दर्जन से अधिक सूचनाओं पर पुलिस को कई-कई किमी की दौड़ भी लगानी पड़ी है। जबकि क्षेत्राधिकारी से लेकर एसपी ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इसके बावजूद जनपद में अफवाह कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, बुधवार को सहजादपुर पुलिस चौकी के पास भीड़तंत्र ने एक बुजुर्ग पागल महिला को बच्चा चोरी के इल्जाम में बेरहमी से पीट दिया बुजुर्ग के बैग में रखे हुए सामान भी लूट लिए किसी भी तरह अकबरपुर कोतवाली पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करवाकर बुजुर्ग महिला को कोतवाली ले आई पुलिस पूछताछ में पता चला कि महिला अपने भाई के घर आई थी फिर यहां से कानपुर जा रही थी अजनबी महिला को देखकर मौजूद लोगों ने पिटाई कर दी और बच्चा चोरी का इल्जाम जड़ दिया नगर कोतवाल ने क्षेत्रीय पुलिस को बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही साथ ही साथ नगर कोतवाल ने कहा कि
बच्चा चोर की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और न ही कानून को अपने हाथ में ले। ऐसा करने से किसी निर्दोष की जान भी जा सकती है। बच्चा चोर की अफवाह फैलाने और मारपीट करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने से पूर्व पुलिस को सूचित जरूर करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading