साबिर खान, पालघर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:
महाराष्ट्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद बाढ़ग्रस्त जिलों में पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में कई सामाजिक संगठन आगे आये। इसी क्रम में राहत सामग्री पहुंचाने की मुहिम को रफ्तार देते हुए के.सी.एन. क्लब व अलहिन्द एकता फाउंडेशन ने शासकीय कार्यालयों से सम्पर्क कर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में उन चीजों को मुहैया कराने का प्रयास कर रही हैं जिसकी वहां वर्तमान में जरूरत पेश आ रही है।
इसी क्रम सफाई व्यवस्था सामग्री, गृह निर्माण सामग्री, पशुओं के लिए सूखे चारे सहित राहत सामग्री हेतु 5 दिवसीय स्टाल लगाया गया। जो मधुर होटल के समीप व डी मार्ट परिसर में लगाया गया। 22 अगस्त से शुरू इस मुहिम को 26 अगस्त तक चलाया गया। आमजन से प्राप्त सामग्रियों को बाढ़ पीड़ितों तक पंहुचाया जाएगा। केसीएन क्लब के अध्यक्ष नन्दन मिश्र व अलहिन्द एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष इक़रार शिध्दिकी के नेतृत्व में यह मुहिम चलाई जा रही है।
इस मुहिम के विशेष सहयोगियों में मौलाना जियाउल हक, रामनगीना यादव, मौलाना इरशाद, सत्येन्द्र पाण्डेय, चमन भाई, शैलेन्द्र मिश्र, महमूद भाई, इम्तियाज खान, सैय्यद भाई, आनन्द प्रसाद, उमर खान, गंगाधर जगुष्ठे,महेश जायसवाल, दिनेश धुरिया, इलियास भाई, कामताप्रसाद यादव, जावेद भाई, वंशराज यादव, सलाहुद्दीन खान, शकील शेख, अनिल आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.