रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमलिया के निवासी शंकरलाल लछेटा के खेत पर एक अजगर अचानक से नजर आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
हालाकी ग्रामीण की सूझबूझ से वन विभाग की टीम को तत्काल सूचना दी गई जिसके बाद पेटलावद रेंजर जूलिया पिपलाद ने वन विभाग की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर अजगर को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
मौके पर रेस्क्यू कार्य में मानसिंह सिंगार, वनपाल नाथूलाल सिंगार, वनपाल नाथूलाल भूरिया, वनरक्षक आदि की अहम भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.