सुहेल फ़ारूक़ी, मुंबई, NIT; वसई-विरार शहर के वाकनपाडा इलाके में अचानक ट्रान्सफार्मर में आग लग गई जिससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।
नालासोपारा पूर्व के वाकनपाडा के सीताराम इंडस्ट्रीज के सामने लगे ट्रन्सफार्मर में तेज धमाके के भीषणग आग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जिससे बडा हादसा होने से टल गया।कुछ स्थानीय रहवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सीताराम इंडस्ट्रियल इस्टेट में एक मीटर पर कई मशीनें चलाई जाती हैं और बिल्डिंगों में भी कई ऐसे रूम हैं जो ऐक ही मीटर पर चलते हैं, जिस कारण ट्रान्सफार्मर पर लोड काफी ज्यादा हो गया है। इसी कारण यह हादसा हुआ है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पहले भी कई बार आग लग चुकी है, उसके बाद भी कोई कार्यवाही या चेकिंग नहीं की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के कुछ लाइनमैन वाकनपाडा और वसई-विरार के कई इलकों में पैसे लेकर चोरी की लाइट भी चलवाते हैं। जिसका खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पडता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.